Wednesday, January 14, 2026

शहपुरा विकासखंड ग्राम पंचायत मानिकपुर में लोक कल्याणकारी एवं स्वास्थ्य शिविर का भव्य आयोजन

हितग्राहियों के चेहरों पर आई मुस्कान

सेवाजोहार (डिंडोरी):- “प्रशासन गांव की ओर” अभियान के अंतर्गत विकासखंड शहपुरा में लोक कल्याणकारी एवं स्वास्थ्य शिविर का भव्य आयोजन किया गया। यह शिविर कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ, जिसका मुख्य उद्देश्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुँचाना रहा।
शिविर में मुख्य अथिति के रूप में शहपुरा विधायक ओम प्रकाश ध्रर्वे, जनपद अध्यक्ष शहपुरा प्रियंका आर्मो, सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। सर्वप्रथम कन्या पुजन किया तत्तपश्चात भारत माता के तेलीय चित्र पर फुल माला अर्पित करते हुए दिप प्रज्जलित कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया। तत्तपश्चात मानिकपुर में मध्यप्रदेश शासन से स्वीकृत 33 के वी विघुत सब स्टेशन का भूमि पूजन किया गया। जिसका विधायक ओम प्रकाश धुर्वे ने गेति मारकर शुरूवात की। विधायक ओम प्रकाश धुर्वे ने आमजनता को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश शासन जिले में बह रही नदी नालों के किनारे किसानो को विघुत कनेक्शन के साथ-साथ सौर उर्जा के पाइंट लगा-लगा के कसा नदी, सकुन नदी, सिलगी नदी, नर्मदा नदी, कसा नदी के दोनों किनारे में 10-10 किसानों को सौर उर्जा के पंप तैयार कर लगाये जा रहे हैं जिससे किसान की उत्पादन के साथ-साथ उसकी आय में भी वृद्वि होगी। गांव के लोगो के द्वारा पानी सड़क रोड विघुत और पैशन स्कुल भवन की मांग रख के जिस पर कलेक्टर में समस्या का निराकरण करते हुए संबधित अधिकारी को 15 दिवस के अन्दर निराकरण करने के निर्देश दिये।


जिला प्रशासन की ओर से अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पंकज जैन, एस डी एम शहपुरा ऐश्वर्य वर्मा, सहायक आयुक्त  राजेन्द्र कुमार जाटव, मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी मनोज पांडे, डॉ संतोष परस्ते, महिला बाल विकास अधिकारी श्याम सिंगौर, जिला शिक्षा अधिकारी सुमन परस्ते, डी पी सी श्वेता अग्रवाल, जिला पशु चिकित्सा अधिकारी एच पी शुक्ला विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।
समावेशी एवं संवेदनशील प्रशासन की मिसाल
शहपुरा मानिकपुर में आयोजित यह लोक कल्याण एवं स्वास्थ्य शिविर दिव्यांगजनों, महिलाओं, बच्चों एवं ग्रामीणों के लिए सहायता एवं समाधान का सशक्त माध्यम बना। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा मौके पर ही सेवाएँ प्रदान की गईं, जिससे आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण संभव हो सका।
जनप्रतिनिधियों के विचार
विधायक शहपुरा श्री ओमप्रकाश धुर्वे ने कहा कि ऐसे शिविर शासन की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुँचाने का प्रभावी मंच हैं। इससे न केवल समस्याओं का समाधान होता है, बल्कि दुग्ध उत्पादन, कृषि, लघु एवं कुटीर उद्योगों के माध्यम से युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर भी प्राप्त होते हैं। कोदो-कुटकी जैसे मोटे अनाजों, जैविक खेती एवं स्थानीय संसाधनों के संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि विकसित भारत के लक्ष्य की दिशा में ग्रामीणों को बेहतर रोजगार के अवसर उपलब्ध हो रहे हैं।
कलेक्टर ने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाएँ ग्रामीणों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं और इनका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना ही सरकार का मूल उद्देश्य है।

1830 हितग्राही हुए लाभान्वित
लोक कल्याण शिविर में कुल 1830 नागरिकों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित किया गया।
465 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण (एक्स-रे 55, शुगर, बीपी, सिकल सेल 102, मोतियाबिंद जांच)
खुन पेशाब- 237, गर्ववति महिलाओं का परिक्षण -12
चश्मा – 80 एवं आवश्यक दवाइयों का वितरण
5 स्व-सहायता समूहों को सीसीएल स्वीकृति
6 वृद्धावस्था पेंशन, 5 आयुष्मान कार्ड
संबल योजना 2.0 के अंतर्गत सहायता
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 17 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका को नियुक्ति पत्र,
04 लाड़ली लक्ष्मी योजना, 5 मातृ वंदना योजना के स्वीकृति पत्र
महिलाओं को पोषण आहार किट, बच्चों का वजन परीक्षण एवं गर्भवती महिलाओं को पोषण परामर्श, बाल आर्शीवाद योजना -03
शिविर में स्थानीय व्यंजनों का प्रदर्शन भी किया गया।
कलेक्टर का संदेश अंत में मुख्य अतिथि के द्वारा उत्कृष्ठ राष्टीय स्तर के खिलाडीयो को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। वही पर दसवी, बारवी में सर्वश्रेष्ठ अंक पाने वाले विघार्थियो और समूहो को अनुदान राशि पशु पालको को क्रेडिट कार्ड , नल जल योजना में बेहतर संचालित करने वाले व्यक्ति को, लाडली बहनो , वन अधिकार के पटटे , पेंशन , वन समितियों को अनुदान मृदा स्वास्थ्य कार्ड , स्प्रे पंप , पशुपालन डेरी पालन के अनुदान, सहकारिता के सी सी कार्ड जनजाति कार्य विभाग से स्वरोजगार प्रकरण वितरण , तेजस्विनी सरयू स्व सहायता समूह आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री के सी सी सिचांई योजना , उघानिकी विभाग के किसानों को अनुदान वितरण ।
कलेक्टर  अंजू पवन भदौरिया ने कहा कि जिले में बड़ी संख्या में जनजातीय परिवार निवास करते हैं, इसलिए शासन की योजनाओं को गांव-गांव तक पहुँचाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से प्रत्येक शनिवार को लोक कल्याण शिविर, स्वास्थ्य शिविर एवं रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने शिविर में लगाए गए सभी स्टालों का भ्रमण कर हितग्राहियों से चर्चा की।
कलेक्टर ने ग्रामीणों से अधिक से अधिक संख्या में शिविरों का लाभ लेने एवं आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ने की अपील की। उन्होंने बताया कि करंजिया एक आकांक्षी विकासखंड है और इस प्रकार के शिविर आवास, पेंशन, उज्ज्वला योजना – 30 कनेक्शन वितरण , स्वास्थ्य, आंगनवाड़ी, सिंचाई, विद्युत एवं स्वरोजगार जैसी मूलभूत आवश्यकताओं को केंद्र में रखकर आयोजित किए जा रहे हैं। आगे भी पंचायतों में चौपाल आयोजित कर योजनाओं का क्रियान्वयन जमीनी स्तर तक सुनिश्चित करने की अभिनव पहल पर कार्य किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे