सेवाजोहार(डिंडोरी/करंजिया):- दिनांक 10 जनवरी 2026 को शासकीय महाविद्यालय करंजिया, जिला डिंडोरी में प्राचार्य प्रो. दुर्गा सिंह भवेदी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम NSS के प्रभारी एवं कार्यक्रम अधिकारी श्री शत्रुशूदन सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। अभियान के अंतर्गत NSS के स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर की साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।
स्वयंसेवकों ने परिसर में फैले कचरे को हटाया, स्वच्छ वातावरण बनाए रखने का संकल्प लिया तथा “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत” के उद्देश्य को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को स्वच्छता के महत्व, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार ने राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रयासों की सराहना करते हुए ऐसे कार्यक्रमों को निरंतर आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया। स्वच्छता अभियान में NSS के सभी स्वयंसेवकों की सक्रिय सहभागिता रही, जिससे कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।