सेवाजोहार (डिंडोरी) :- शासकीय आदर्श महाविद्यालय डिंडोरी में कार्यालय आयुक्त, शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के त्रैमासिक कैलेंडर के अंतर्गत बसंत पंचमी एवं नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती का आयोजन श्रद्धा एवं उल्लास के साथ किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के पूजन, आरती एवं हवन से की गई। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा मधुर सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी गई, वहीं भजन-कीर्तन एवं बसंत उत्सव पर आधारित सांस्कृतिक नृत्य ने पूरे वातावरण को भक्तिमय एवं उल्लासपूर्ण बना दिया।
नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में इतिहास विभाग के प्राध्यापक डॉ. बाबूलाल कोस्टी ने अपने प्रेरणादायक व्याख्यान में नेताजी के जीवन, संघर्ष और देश की आज़ादी में उनके अमूल्य योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने युवाओं को नेताजी के त्याग, साहस और राष्ट्रभक्ति से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। इसके पश्चात डॉ. विनीत डांडिया ने मंच संचालन करते हुए अपने विचार प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था, आयोजन एवं पूजन मंत्रोच्चार भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ. कल्पना मिश्रा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। आयोजन को सफल बनाने में छात्राओं की गठित समिति— खुशबू रजक, अदिति, किरण, मधुबाला, प्रियंका, खुशबू, आकांक्षा, रामप्यारी एवं जानकी — का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने पूर्ण आस्था एवं अनुशासन के साथ कार्यक्रम को साकार रूप प्रदान किया।
कार्यक्रम की सफलता पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कोस्टा सहित वरिष्ठ प्राध्यापक हिमांशु तिवारी, डॉ. विपिन दुबे, डॉ. अशोक पटेल एवं डॉ. अनूप मरावी ने आयोजन समिति एवं विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।