गणतंत्र दिवस पर मलखंभ का रोमांच, नर्मदांचल विद्यापीठ के छात्रों ने स्टेडियम में बांधा समा
सेवाजोहार (डिंडोरी):- जिले के शहपुरा के वीरांगना रानी दुर्गावती स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर उस समय रोमांच चरम पर पहुंच गया, जब नर्मदांचल विद्यापीठ सीबीएसई स्कूल, बरगांव के विद्यार्थियों ने मध्यप्रदेश के राजकीय खेल मलखंभ का अद्भुत और साहसिक प्रदर्शन प्रस्तुत किया। हवा में लहराते शरीर, खंभे पर संतुलन और योग-जिम्नास्टिक का अनोखा संगम देख पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
छात्रों के अनुशासन, शक्ति और संतुलन से भरपूर प्रदर्शन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। हर करतब पर दर्शकों की धड़कनें थम सी गईं और सफल प्रस्तुति के साथ स्टेडियम “भारत माता की जय” के नारों से गूंज उठा।
कार्यक्रम के समापन पर शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने जनजातीय विद्यार्थियों की प्रतिभा की खुले मंच से सराहना की। उन्होंने भाजपा परिवार एवं स्थानीय नागरिकों की ओर से ₹21,000 की पुरस्कार राशि देने की घोषणा करते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
गौरतलब है कि वर्ष 2013 में मध्यप्रदेश शासन ने मलखंभ को राजकीय खेल का दर्जा दिया था। यह पारंपरिक भारतीय खेल शारीरिक शक्ति के साथ-साथ मानसिक संतुलन और साहस का प्रतीक है।
नर्मदांचल विद्यापीठ, बरगांव में विद्यार्थियों को मलखंभ का नियमित एवं व्यवस्थित प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसका परिणाम है कि यहां के छात्र प्रदेश स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।

गणतंत्र दिवस पर यह प्रदर्शन न केवल खेल कौशल का परिचय था, बल्कि जनजातीय प्रतिभा, संस्कार और आत्मविश्वास की जीवंत मिसाल भी बन गया।