नगर के ऑटो चालक बने मुख्य अतिथि
सेवाजोहार (डिंडोरी):- प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 2026 में मदर टेरेसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, डिंडौरी में 77वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास, उत्साह एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत के साथ किया गया। मुख्य अतिथि मनीष कुमार का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य, उप-प्राचार्य, पालक शिक्षक संघ के सदस्य, शाला प्रबंध समिति के सदस्य, अभिभावकगण एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इसके पश्चात ध्वजारोहण किया गया, ध्वजारोहण के बाद विद्यालय के विभिन्न सदनों के विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक परेड प्रस्तुत की गई, जिसे विद्यालय प्राचार्य एवं मुख्य अतिथि द्वारा सलामी दी गई।
लोकतंत्र की झलक और सांस्कृतिक कार्यक्रम
इसके उपरांत विद्यार्थियों ने अत्यंत सुंदर झांकी प्रस्तुत की, जिसमें भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों को जीवंत रूप में दर्शाया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देशभक्ति गीत, राजस्थानी, आदिवासी, नागपुरी, पंजाबी, गोंडी नृत्य तथा प्रभावशाली भाषणों की प्रस्तुति दी गई, जिन्होंने देश के वीर शहीदों की याद ताजा कर दी।
विद्यालय की नई सोच बनी प्रेरणा
इस अवसर पर विद्यालय की एक अनूठी और प्रेरणादायक पहल देखने को मिली। शहर में पहली बार किसी विद्यालय ने एक ऑटो चालक को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया।
यह ऑटो चालक पिछले 20 वर्षों से प्रतिदिन विद्यार्थियों को समय पर विद्यालय लाने-ले जाने का कार्य निष्ठा और समर्पण के साथ कर रहे हैं। न गर्मी, न कड़ाके की ठंड और न ही बारिश—कभी भी उनके कर्तव्य में बाधा नहीं बनी।
विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि —
“हम अक्सर बड़े पदों पर बैठे लोगों को सम्मान देते हैं, लेकिन समाज के असली नायक वे होते हैं, जो चुपचाप अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हैं। ऐसे सच्चे नागरिकों को सम्मान देना हमारी जिम्मेदारी है।”
इसी सोच के तहत लगभग 19–20 वाहन चालकों को आमंत्रित किया गया, जिनमें सबसे वरिष्ठ श्री मुकेश कुमार जी को मुख्य अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया। अन्य सभी वाहन चालकों को शाल एवं नारियल भेंट कर सम्मानित किया गया।
अभिभावकों एवं शिक्षकों की प्रतिक्रिया
कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों एवं शिक्षकों ने विद्यालय प्राचार्य की इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि —
“ऐसा अभिनव और मानवीय कार्य इस क्षेत्र में पहली बार देखने को मिला है। हम विद्यालय परिवार को कोटि-कोटि नमन करते हैं।”
सभी ने भविष्य में भी ऐसे प्रेरणादायक कार्यों की अपेक्षा व्यक्त की।
पुरस्कार वितरण
कार्यक्रम के अंतिम चरण में परेड पुरस्कार वितरण किया गया।
प्रथम स्थान — येलो सदन
द्वितीय स्थान — रेड सदन
तृतीय स्थान — ग्रीन सदन
सभी विजेता सदनों को ट्रॉफी एवं वैजयंती प्रदान कर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया।
कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थित अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को लड्डू वितरण कर गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं।