Tuesday, January 27, 2026

चिकित्सा के क्षेत्र में बढ़ता मदर टेरेसा अस्पताल : यहां मरीजों को मिल रही अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं

सेवाजोहार (डिंडोरी):– जिला  में वर्षों से संचालित मदर टेरेसा अस्पताल मरीजों को बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण इलाज की सौगात दे रहा है। अस्पताल में आमजन की स्वास्थ्य आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए अनेक आधुनिक चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे जिलेवासियों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ रहा है।अस्पताल के आउट पेशेंट डिपार्टमेंट (जनरल ओपीडी) में हड्डी रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ सहित अन्य अनुभवी चिकित्सकों की सेवाएं नियमित रूप से उपलब्ध हैं।


अस्पताल में उपलब्ध प्रमुख वार्ड
मदर टेरेसा अस्पताल में मरीजों की सुविधा हेतु —
आईसीयू
एनआईसीयू
प्राइवेट आईसीयू
जनरल वार्ड
इमरजेंसी वार्ड
की समुचित व्यवस्था की गई है।
सर्जरी एवं उपचार सुविधाएं

अस्पताल में हड्डी रोग, नेत्र रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग सहित गर्भवती महिलाओं के लिए सभी प्रकार की सर्जरी एवं उपचार सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे गंभीर मरीजों को त्वरित राहत मिल रही है।

जांच एवं अन्य आधुनिक सुविधाएं
इसके अतिरिक्त अस्पताल में —
एक्स-रे
ईसीजी
कलर डॉपलर
फिजियोथैरेपी
अल्ट्रासाउंड
ऑपरेशन थियेटर
24×7 एम्बुलेंस सेवा
साथ ही आधुनिक प्रयोगशाला में सभी प्रकार के रक्त परीक्षण, शुगर, थायराइड, सोनोग्राफी, मलेरिया, पीलिया, एनीमिया, सिकल सेल सहित अन्य जांच मिनटों में की जाती हैं। मरीजों की देखभाल में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाती।

साफ-सफाई बनी अस्पताल की पहचान
निरीक्षण के दौरान यह अस्पताल जिले का एकमात्र ऐसा अस्पताल पाया गया, जहां पूर्ण रूप से साफ-सफाई देखने को मिली। अस्पताल परिसर के किसी भी कोने में गंदगी नजर नहीं आई।
इस संबंध में अस्पताल के डायरेक्टर ने बताया कि मरीजों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है, क्योंकि साफ-सफाई से मरीज की आधी बीमारी स्वतः ही दूर हो जाती है। उन्होंने स्टाफ की सराहना करते हुए कहा कि सभी कर्मचारियों के सहयोग से अस्पताल में समय पर मरीजों की बेहतर देखभाल सुनिश्चित की जा रही है।

डायरेक्टर ने यह भी बताया कि डॉक्टर समय-समय पर स्वयं मरीजों के पास जाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेते हैं, जिससे मरीजों में विश्वास और संतोष का भाव उत्पन्न होता है।

अस्पताल में उपस्थित डॉक्टर:
मेडिसिन डिपार्टमेंट से डॉक्टर सिस्टर ग्लोरिया, क्रिस्टीना, प्रसूतिशास्री डॉक्टर नीतू परस्ते, रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर अनुपम श्रीवास्तव ,फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर रजनी टांडिया,ऑर्थोपेडिक डॉक्टर आडम तेजा,आपथमोलॉजी डॉक्टर विवेक अरोरा ,डेंटिस्ट विभोर हजारी।
इन सभी विशेषज्ञ द्वारा मरीजों का अच्छी तरह देख भाल एवं इलाज किया जाता है।

आयुष्मान कार्ड द्वारा ये सभी बीमारियों का इलाज होता है :-
बच्चों में निमोनिया,उल्टी-दस्त, पेशाब में जलन, मलेरिया, टायफाइड, डेंगू, चिकनगुनिया, शुगर लेवल कम होना, शुगर लेवल ज्यादा होना, स्किन एंड सॉफ्ट टिसू इंफेक्शन, पेट में पानी भरना, अस्थमा, शुगर के कारण पैर में इंफेक्शन, सिकल सेल एनीमिया, तेज बुखार, बुखार में झटके आना,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे