डेमघाट पर एक हजार दीपों का सामूहिक प्रज्वलन, भक्तिमय वातावरण
सेवाजोहार (डिंडोरी):- नगर में तीन दिवसीय मां नर्मदा जयंती महोत्सव के अंतर्गत शुक्रवार को बसंत पंचमी के पावन अवसर पर कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया ने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ डेम घाट पहुंचकर मां सरस्वती एवं मां नर्मदा की विधिवत पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने मां नर्मदा को चुनरी अर्पित कर जिले की सुख-समृद्धि, शांति एवं खुशहाली की कामना की।
कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया द्वारा डेम घाट पर एक हजार दीपों का सामूहिक रूप से प्रज्वलन किया गया, जिससे संपूर्ण घाट क्षेत्र दीपों की रोशनी से जगमगा उठा और वातावरण भक्तिमय हो गया।
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस, उपाध्यक्ष सारिका नायक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दिव्यांशु चौधरी, अपर कलेक्टर जे.पी. यादव, एसडीएम डिंडौरी भारती मेरावी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी, मंदिर के पुजारी, घाट समिति के सदस्य एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। सभी उपस्थितजनों ने बसंत पंचमी के पावन पर्व पर जिले की उन्नति, समृद्धि एवं सुख-शांति की कामना की।