मप्र के वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र पैगवार की कलम से
भोपाल :- चुनावों पर मीडिया की सबसे बड़ी पैनल ‘प्रजातंत्र’ में १६ दिग्गज पत्रकार एक साथ* चुनावों में अपनी साख खो रहे अख़बारों की निष्पक्ष राजनैतिक रिपोर्टिंग में कोई रुचि नहीं है। हिन्दी दैनिक ‘प्रजातंत्र’ ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनज़र प्रदेश के ऐसे 16 वरिष्ठ निष्पक्ष पत्रकारों को अपने साथ जोड़ा है जिनकी ना तो कोई प्रतिबद्धता है और ना ही राजनैतिक झुकाव। ये ऐसे सोलह नाम हैं जिनकी अनुभवी लेखनी पाठक को जानकारी तो देती ही है साथ ही उनकी राजनैतिक समझ को भी विस्तार देती है। मध्यप्रदेश में पहली बार पत्रकारिता के इतने बड़े नाम एक साथ एक मंच पर आए हैं।