नई दिल्ली :- राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने मध्यप्रदेश के आदिवासी जिला डिंडोरी की बैगा कृषक सुश्री लहरी बाई को नई दिल्ली के ICAR कन्वेंशन हॉल में आयोजित ‘पादप जीनोम संरक्षक पुरस्कार समारोह’ में श्रीअन्न की बेवर खेती तथा दुर्लभ श्रीअन्न बीजों के संरक्षण के लिए “प्लांट जीनोम सेवियर फार्मर पुरस्कार” से सम्मानित किया।
सुश्री लहरी बाई द्वारा स्व-प्रेरणा से लघु धान्य फसलों के बीजों को संरक्षित किए जाने के लिए पुरस्कार राशि ₹1.5 लाख सहित प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। यह मध्यप्रदेश एवं डिंडोरी जिले के लिए अत्यंत गौरवशाली क्षण है।