मंडला :- मप्र पटवारी संघ की कलमबंद हड़ताल जारी है। अपनी मांगो को लेकर अब पटवारी वर्ग सडक़ पर उतर कर प्रदर्शन करने लगे है। जिला पटवारी संघ मण्डला के बैनरतले तिरंगा यात्रा निकालकर सरकार का ध्यान आकर्षण कराया गया है। मप्र पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष गीतेन्द्र गीतू बैरागी ने बताया कि प्रांतीय आव्हान पर 28 अगस्त से पटवारियों की प्रदेशव्यापी अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल जारी है। जिला मुख्यालय में अपनी मांगों के समर्थन में धरना स्थल रानी दुर्गावती स्मारक सर्किट हाउस के सामने से तिरंगा यात्रा पटवारियों द्वारा निकाली गई। यह रैली धरना स्थल से नेहरू स्मारक, बैगा-बैगी चौक, लालीपुर चौराहा, बस स्टेण्ड, चिलमन चौक, अम्बेडकर चौक, तहसील कार्यालय मण्डला के सामने से होते हुए जिला कलेक्ट्रेड मुख्यालय पर पहुंची जहां प्रभारी अपर कलेक्टर को तिरंगा भेंटकर रैली को समाप्त किया।
महिला पटवारियों ने भारत माता के वेशभूषा में तिरंगा यात्रा
जिलाध्यक्ष गीतेन्द्र गीतू बैरागी के नेतृत्व में सभी अपने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर नगर में निकले। उक्त तिरंगा रैली में जिले के समस्त जिला पटवारी संघ के अधिकारी कर्मचारी अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर तिरंगा रैली में सहयोग प्रदान किया। इस यात्रा में पटवारियों के बच्चे भी शामिल हुए जहां तिरंगा यात्रा में उन्होंने अहम भूमिका निभाई। आलोक पाठक पटवारी की बेटी श्रीदा ने भारत माता की वेशभूषा पहन कर तिरंगा यात्रा में सबसे आगे प्रदर्शन किया, वहीं पटवारी श्रीमती ज्योति इनवाती की बेटी ने सनाया बिट्टू ने देश भक्ति गीत पर नृत्य कर पटवारियों के द्वारा किये जा रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल हुई।
तरह-तरह के कर रहे प्रदर्शन
विगत दिनों पहले मप्र पटवारी संघ की महिला पटवारियों के द्वारा सभी पटवारियों के हाथों में मेंहदी लगाकर 2800 रूपए का ग्रेड पे की मांग की है। तो वहीं नुकक्ड़ नाटक के माध्यम से भी अपना विरोध जाता है। पटवारी वर्ग का यह प्रदर्शन सर्किट हाउस के सामने रानी दुर्गावती स्मारक के नीचे किया जा रहा है। जो निरंतर जारी है। पटवारियों का कहना है कि 2100 ग्रेड पे से 2800 किया जाए। जबकि जिला सहित प्रदेश के पटवारी अपनी 5 सूत्रीय मांगो को लेकर 25 वर्षो से सरकार से आवेदन निवेदन कर रहे है बावजूद पटवारियों की मांग को दरकिनार किया जा रहा है। जब तक मांगे पूरी नहीं होती तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
कई तरह के भत्ते से वंचित है पटवारी वर्ग
मध्यप्रदेश में लगभग 19000 पटवारी पदस्थ हैं मध्यप्रदेश में पटवारियों को वर्ष 1998 में निर्धारित किये गए वेतनमान के अनुसार ही वर्तमान वर्ष 2023 में वेतन दिया जा रहा है। भत्तो में बढोत्तरी नही की गई है, आवास भत्ता मात्र 258 रूपए दिया जा रहा है। यात्रा भत्ता 300 रूपए दिया जा रहा है। पटवारी संघ ने आवास भत्ते में 3 हजार रूपए यात्रा भत्ते में 2000 हजार बढोत्तरी करने की मांग की है। विगत 25 वर्षों में प्रदेश के पटवारियों के वेतनमान में कोई वृद्धि नहीं की गई हैं जबकि पटवारियों से पूरे सेवाकाल में कार्य लेने वाले राजस्व विभाग एवं उसकी पद स्थापना वाले भू अभिलेख विभाग के भू सभी पदोन्नत पदों, राजस्व निरीक्षक, नायब तहसीदार, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख, तहसीलदार, अधीक्षक भू.अभिलेखए के वेतनमान में कई बार वृद्धि की गई।
पटवारियो के हड़ताल से कामकाज प्रभावित
पटवारियो के हड़ताल में चले जाने से राजस्व का काम लगातार प्रभावित हो रहा है जिससे आम जनता को कई तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। आए दिन लोग राजस्व कार्यालय से नाराज होकर लौट रहे है। जिला अध्यक्ष गीतेन्द्र गीतू बैरागी ने बताया कि पटवारियों की लगातार जारी हड़ताल से राजस्व के समस्त कार्य प्रभावित हो रहे है। जिले के राजस्व कार्यालय में पीएम एवं सीएम किसानों का सत्यापन, जाति प्रमाण पत्र, भू-स्वामित्व योजना का कार्य, धारणा अधिकार पटटा के कार्य, सीएम हेल्पलाईन निराकरण के कार्य, व्हीआईपी प्रोटोकॉल डियूटी, फसलो की गिरदावरी, मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना सहित अनेक योजना के कार्य नही होने से लोग परेशान हो रहे है। गिरदावरी न होने से किसान फसलों का पंजीयन भी नहीं करा पायेंगे और न ही उन्हें शासकीय निर्धारित समर्थन मूल्य की प्राप्ति हो पाएगी।