Friday, August 1, 2025

बिछिया के खड़ेश्वरी महाराज ने कर दिया कांड :अब पहुँचे सलाखों के पीछे

*साध्वी हत्याकांड में खड़ेश्वरी बाबा गिरफ्तार*

घंसौर रोड बंजारी घाट में साध्वी के अंधे कत्ल का थाना महाराजपुर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

मंडला :-  दिनांक 21.09.2023 को थाना महाराजपुर मैं मंडल घंसौर रोड पर जंगल में एक अज्ञात महिला का शव होने की सूचना मिली थी जिस पर थाना महाराजपुर पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर शव पंचनामा कार्यवाही एवं घटना स्थल के निरीक्षण के दौरान शव की पहचान भगवनिया बाई राठौर निवासी भर्राटोला ग्राम लखनवाही बिलासपुर छत्तीसगढ़ के रूप में की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा एसडीओपी मंडला एवं थाना प्रभारी महाराजपुर को मामले की तत्काल बारिकी से जांच के आदेश देते हुए मामले के खुलासा करने हेतु निर्देशित किया गया था। मामले में आये तथ्यों के आधार पर थाना महाराजपुर में अज्ञात के विरुद्ध धारा 302 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला के मार्गदर्शन में एसडीओपी मंडला द्वारा अलग अलग टीम का गठन कर उन्हें कार्य सौपे गयें। गठित टीम द्वारा महिला के संबंध में जानकारी एकत्र की गई एवं घटना से संबंधित अन्य तकनिकी साक्ष्य का संकलन एवं विशलेषण पुलिस टीम द्वारा की गई। प्राप्त जानकारी, साक्ष्यों एवं तथ्यों के आधार पुलिस टीम द्वारा मदन मोहन खडेश्वरी उर्फ खडेश्वरी उर्फ मंगला प्रसाद, कबडीहार दासापुर, इलाहाबाद उत्तर प्रदेश हाल निवासी हनुमान टेकरी डुंगरा, थाना बिछिया को अभिरक्षा में लेकर पुछताछ की गई। पुछताछ के दौरान उक्त आरोपी द्वारा घटना कबुल करते हुए बताया की महिला बिछिया स्थित आश्रम में ही रहती थी तथा अपना सामान लाकर आश्रम में कब्जा करना चाहती थी जिससे बहुत परेशान एवं आश्रम चले जाने के डर के कारण उत्तरप्रदेश निवासी एक अन्य आरोपी को बुलाकर उसके साथ योजनाबद्ध तरिके से महिला की मंडला घंसौर रोड पर गला घोटकर हत्या कर शव को जंगल में ठिकाना लगाना स्वीकार किया। मामले उक्त आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर गिरफ्तार माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा हैं। आरोपी के विरूद्ध पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड रहा हैं एवं अनेक मामलों में अलग अलग थानों में अपराध दर्ज हैं। मामले में पुलिस टीम द्वारा एक अन्य आरोपी की तलाश हेतु दबीश दी जा रही हैं।

मामले के खुलासा एवं आरोपी की गिरफ्तारी में एसडीओपी मंडला अर्चना अहीर के नेतृत्व में थाना प्रभारी महाराजपुर निरीक्षक ममता परस्ते, उप निरीक्षक बृज किशोर पंडोरिया, उदयवीर तोमर, आशुतोष शर्मा, उप निरीक्षक गिरीश शर्मा, चौकी प्रभारी उप निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत, सउनि रमेश पाल, प्रआर रोशन, प्रआर विनिता बर्मन सीसीटीवी, आर शिवा नाविक, आर. प्रियांश पाठक, सूर्यचंद बघेल व रूपेन्द लिल्हारे सायबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे