डिंडोरी से राजेश विश्वकर्मा की रिपोर्ट
डिंडोरी : गुरुवार के दिन पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक बेहद अनोखा मामला सामने आया, जिसमे सट्टे कि लत में लिप्त खेलने वाला स्वयं एक शिकायत पत्र लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय जा पहुंचा ,उसने शिकायत पत्र में इस बात का जिक्र किया है की देवरा निवासी तीन युवकों ने जो की जुएं और सट्टे का कारोबार करते है ने बुधवार के दिन उसे बायपास के पास रोका और अभद्र भाषा का प्रयोग कर 60 हजार रुपए लूट लिए और जान से मारने की धमकी दी। वहीं जब हमने खेलने वाले रंजीत परस्ते से पूछा की वह थाने क्यों नहीं गया तो उसने बेहद चौकाने वाला जवाब दिया ,जिसे सुन आप भी हैरत में पड़ जाएंगे। रंजीत ने बताया की यदि वह थाने में शिकायत करता है तो उल्टा मुझसे भी वसूली की जाएगी और जिसकी शिकायत की है उससे भी वसूली की जाएगी, कार्यवाही तो दूर की बात । वैसे रंजीत के इस शिकायत पत्र से यह तो स्पष्ट हो चला है की जिला मुख्यालय में सट्टे का कारोबार जमकर फल – फूल रहा है,जिसमे हजारों परिवार तबाह हो रहे है।
कल्याण में फांसी डबल जीरो की जोड़ी — रंजीत ने शिकायत पत्र में इस बात का भी उल्लेख किया है की इन तीन व्यक्तियों में से एक बाबू नामक व्यक्ति सट्टे के कारोबार में लिप्त है, ओर 04/10/23 को कल्याण में डबल जीरो की जोड़ी 500 रूपये और ओपन में 1000 रुपए लगाए थे जो फंस भी गई,लेकिन बाबू ने उस जोड़ी का भुगतान नहीं किया,और जब – जब वह मांग करता है तो अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी जाती है।
स्कूटी सहित जेवरात भी रखे — पत्र के बिंदु क्रमांक 4 में रंजीत ने इस बात का भी उल्लेख किया है की सटोरिया बाबू ने उसकी बैटरी वाली स्कूटी ,दो नग सोने की अंगूठी, कान की लटकन एवं एल सी डी टी व्ही भी पूर्व में ले रखी है ,जिसे बाबू देने से मना कर रहा है।शिकायत पत्र के साथ ही अंगूठी और लटकन के बिल भी संलग्न किए गए है। बहरहाल मामला गंभीर है जिसकी पड़ताल कर कार्यवाही तो की ही जानी चाहिए साथ ही जिले में फल — फूल रहे सट्टे के कारोबार पर अंकुश भी।रंजीत परस्ते ने तीनों व्यक्ति के खिलाफ जांच की मांग कर आपराधिक प्रकरण दर्ज लड़ने गुहार लगाई है।