पब्लिक की जेब काटते संदिग्ध कैमरे में कैद,देखें वीडियो
डिंडोरी : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रोड शो के दौरान डिंडोरी में जेब कतरों की मानो दिवाली बन गई हो रोड शो में मुख्यमंत्री का स्वागत जगह-जगह संगठन और संघ समूह के द्वारा किया गया ,इसी बात का फायदा उठाकर जेब कतरे उस भीड़ में ऐसे लोगों को निशाना बना रहे थे जिनका ध्यान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तरफ था ।
अधिकांश लोग अपनी मांगों को लेकर पहुंचे थे जिसमें शिक्षक और अतिथि विद्वानों की जेब कटी है लाल घेरे में जो युवक दिखाई दे रहा है वह भीड़ को निशाना बनाते साफ देखा जा सकता है और जैसे ही मुख्यमंत्री का रोड शो स्वागत करने वालों की तरफ बढ़ता है इस दौरान स्वागत कर रहे व्यक्तियों का जेब वह युवक आसानी से कटकर आगे बढ़ जाता है जेब कतरों के चलते आज कई लोगों की मानसिक परेशानी बढ़ गई है।
लाल घेरे में दिख रहा युवक अगर आपको कहीं दिखाई दे तो अपने नजदीकी थाना में अवश्य सूचित करें।अब कभी भी नेताओ की सभा रैली या रोडशो में जाये तो अपनी जेब जरूर सुरक्षित रखें।