Monday, July 7, 2025

मेकला फ़िल्म के बैनर तले डिंडोरी में गरबा नाइट आयोजन, सेलिब्रिटी के बीच झूमेगी डिंडोरी

डिंडोरी : तीन वर्षों के लंबे अंतराल के बाद आज एक बार फिर शहरवासियों को सेलिब्रिटीज के बीच गरबा नाइट आयोजन में शिरकत करने का अवसर मिलेगा। जिसमे अमीना गारेवया रसियन मॉडल व डांसर ,प्रिया सिंग प्लेबैक सिंगर वॉइस ऑफ उड़ीसा एवं मणिका एंकर की मौजूदगी अपना जलवा
बिखेरेंगी। बता दें की सेलिब्रिटी गरबा नाइट का आयोजन शहर के जाने माने व्यवसायी , क्रिकेटर ,कवि,पत्रकार व मेकला फिल्म्स के प्रोडयूसर रविराज बिलैया के द्वारा पिछले कुछ वर्षो से लगातार किया जाता रहा है,और आज से पहले यह आयोजन वर्ष 2019 में किया गया था,लेकिन इसी बीच कोरोना महामारी के चलते यह आयोजन बीते वर्षों में नही किया सका।लेकिन लंबे इंतजार के बाद ही सही आदर्श आचरण संहिता का पालन करते हुए एक बार फिर आज 26 अक्टूबर गुरुवार को मुख्यालय स्थित उत्कृष्ट विद्यालय मैदान डिंडोरी गरबा नाइट के रंगारंग आयोजन से जगमगा उठेगा। जिसमे नगर से नन्ही – नन्ही बच्चियां,युवतियां और महिलाएं आकर्षक वेशभूषाओं में गरबा नाइट कार्यक्रम में चार चांद लगाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे