डिंडोरी : जिला मुख्यालय के बस स्टैंड में सुबह सुबह चाय पीने पहुँचे पत्रकार शिवराम बर्मन को सटोरिया लल्लू ने अभद्रता करते हुए देख लेने की धमकी दी। इस दौरान पत्रकार शिवराम के साथ कई पत्रकार मौजूद रहे। सटोरिया लल्लू के हौसले इस तरह से बुलंद है कि बस स्टैंड ने अपने गुर्गे के साथ पत्रकार को उंगली दिखाते हुए देख लेने की धमकी दी। जिसके बाद जिले के पत्रकारों में सटोरिया के आक्रोश है। पत्रकार भवन ने नगर के वरिष्ठ पत्रकारों के बीच विचार विमर्श होने के बाद एक ज्ञापन डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक संजीव सिंहा के नाम सौपा गया,जिसमें पंजाब बैंक के सामने सट्टा सहित अवैध गतिविधियों के संचालन होने का जिक्र किया गया।
लल्लू के पान का टपरा जहाँ सट्टा खिलाया जाता है
ये लिखा ज्ञापन में :- रेस्ट हाउस से लेकर सिद्धबाबा तक शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर चाय पान के टपरो में अवैध गतिविधियां संचालित करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने बाबद।उपरोक्त विषयांतर्गत में लेख है कि जिला मुख्यालय के रेस्टहाउस से लेकर सिद्धबाबा तक शासकीय भूमि में अवैध अतिक्रमण कर अवैध गतिविधियां चाय पान के टपरों में संचालित की जा रही है। सभी चाय पान के टपरे सट्टेबाजी एवं शराबखोरी के अड्डे बन गये है, साम को टपरों के बंद हो जाने के बाद अपराधी किस्म के लोग यहा जमघट बनाकर शराबखोरी करते नजर आते है इसके अलाबा इन टपरों में अवैध रूप से गांजा का विक्रय किया जाता है।जिला प्रशासन से जन आपेक्षा है कि उक्त शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर अवैध गतिविधियां संचालित किये जाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करें साथ ही शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाये एवं इस स्थान पर पूर्व की भांती पुलिस चौकी पुनः प्रारंभ की जाये ताकि अवैध गतिविधयों पर विराम लग सके।