डिंडोरी : ग्राम बीजापुरी में चुनाव प्रचार के चलते दो पक्ष आमने सामने आ गए और इसी दौरान दोनों पक्षों में मारपीट की घटना घटी है। जिसके बाद दोनों पक्षो की लिखित शिकायत पर समनापुर पुलिस ने डॉक्टरी मुलाहजा करवाकर दोनों पक्षों के खिलाफ काउंटर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मप्र के आदिवासी डिंडोरी विधानसभा क्षेत्र के समनापुर थाना क्षेत्र की ग्राम बीजापुरी में डिंडोरी विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी रुदेश परस्ते के चुनाव प्रचार के लिए समर्थक गाँव से निकल रहे थे। आरोप है कि जिसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी ओमकार सिंह मरकाम के समर्थकों को यह बात चुभने लगी इसी के चलते दोनों पक्षों में गाली गलौच व मारपीट होने लगा। गाँव के लोगों ने इस दौरान बीच बचाव किया।वही ओमकार मरकाम में समर्थकों ने भी आरोप लगाया है कि वे गाँव मे बेनर पोस्टर लगा रहे थे तभी रुदेश समर्थकों ने विवाद शुरू कर मारपीट की है।
इस पूरे मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ लिखित शिकायत समनापुर थाना में दर्ज कराई है,पुलिस ने समनापुर स्वास्थ्य केंद्र में दोनों पक्षो का मुलाहजा कराया फिर काउंटर केस दर्ज कर जांच शुरू का दी है।
इस घटना से एक बात तो निकलकर सामने आई है कि निर्दलीय प्रत्याशी रुदेश परस्ते के समर्थकों और कांग्रेस के ओमकार सिंह मरकाम के समर्थकों में चुनाव तक आगे कोई बड़ा टकराव होने की संभावना से भी इंकार नही किया जा सकता है,जिसके लिए पुलिस और प्रशासन को अलर्ट मोड़ में रहने की आवश्यकता है।