डिंडोरी : जिले के शहपुरा नगर मुख्यालय में देर रात महाकाली की प्रतिमा तब धधक उठी जब चल समारोह निकल रहा था। माता महाकाली की प्रतिमा में आग देख मौजूदा लोगों ने आग को बुझाने का भरसक प्रयास किया तब कही जाकर आग पर काबू पाया जा सका। जिस समय महाकाली की प्रतिमा में आग लगी उस दौरान आसपास सैकड़ो की तादात पर श्रद्धालुओं की भीड़ सड़क पर थी।
सूत्रों की माने तो जब शहपुरा नगर में रात्रि में चल समारोह निकल रहा था उस दौरान प्रतिमा के आगे आतिशबाजी की जा रही थी,संभावना जताई जा रही है कि उसी आतिशबाजी की चपेट में आने से चिंगारी माता महाकाली की प्रतिमा को जद में ली और देखते ही देखते प्रतिमा में आग लग गई। इसके बाद वाहन में सवार लोगों ने काली की प्रतिमा में लगी आग को बुझाने का भरसक प्रयास किया तब कही जाकर आग बुझ पाई । अन्यथा कोई बड़ी अनहोनी घटने से इनकार नही किया जा सकता था।