डिंडोरी : केंद्रीय विद्यालय के छात्र छात्रों को यह बताते हुए बड़ी शर्मिंदगी हो रही है कि कई महीनों से रोजाना विद्यालय के सामने शाम होते ही शराबियों का जमघट हो जाता है। ये शराबी नगर और आसपास के हो सकते है जो शराब पीकर कांच की खाली बोतलें मैदान में ही फोड़कर चले जाते है। शराबियों की इन शर्मनाक हरकत से रोजाना विद्यालय आने वाले छात्र छात्राओं को चोटिल होने की संभावना बनी रहती है। केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षकों ने भी इस घटनाक्रम की शिकायत जिला प्रशासन से कर चुके है,लेकिन ठोस कार्यवाही न होने के चलते अब विद्यायल के छात्र छात्राओं ने शराबियों से बेहद मार्मिक अपील की है कि अंकल शराब आप पीते है और चोट हमें लगती है,कृपया विद्यालय के सामने मैदान में शराब खोरी न करें और शराब को बोतल न फोड़े। क्योंकि विद्यालय आने वाले छोटे छोटे बच्चें आपके परिवार के भी हो सकते है जिन्हें खेलने के दौरान कांच लगने की संभावना बनी रहती है तो कुछ अभिभावकों के दो पहिया वाहन पंचर तक हो जाते है।
शराबियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही करने की मांग स्कूल के छात्राएं भी डिंडोरी पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा से कर रही है ताकि दोबारा विद्यायल के बाहर ऐसी शर्मनाक हरकते न हों।
सेवाजोहार ( मप्र,छग )भी छात्र छात्राओं की जायज मांग का समर्थन करता है तो खबरों को लेकर प्रतिबद्ध है कि जब तक ठोस कार्यवाही नही होती शराबियों के खिलाफ तक तक प्रमुखता से खबर को प्रकाशन करेगा।