डिंडोरी : कोतवाली पुलिस को स्थाई वारंटी को पकडने में एक बार फिर सफलता हाथ लगी है। बताया गया एक स्थाई वारंटी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया है उक्त व्यक्ति के 02 प्रकरण में स्थाई वारण्ट थे । गौरतलब है कि स्थाई वारंटी की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा, जिसमें पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम का उचित निर्देशन मिल रहा है। इसी क्रम में एस.डी.ओ.पी डिण्डोरी के.के. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नरेंद्र पाल के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस डिंडोरी द्वारा दिनांक 13 नवम्बर को अभियान चलाया गया। सहायक उप निरीक्षक शेख सिराज, प्रधान आर राघवेंद्र ने विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी को पकड़ा गया। माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डिण्डोरी के द्वारा जारी बेमियादी (स्थाई वारंट)प्रकरण क्रमांक 2693/14 अप क्र 542/14 धारा 294,336,506,34 ताहि एवं न्याययिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी डिण्डोरी के द्वारा जारी प्रकरण क्र 2377/13 अप क्र 573/13 धारा 294,323,506 ता हि में जारी बेमियादी स्थाई वारण्ट के पालन में अभियुक्त वारंटी मैकू कोल पिता पतिराम कोल उम्र 35 निवासी घाना घाट डिंडोरी स्थाई निवासी गुटटीपारा थाना राजेन्द्रग्राम जिला अनुपपुर को सउनि शेख़ सिराज कार्य प्रआर 241 राघवेंद्र सिंह द्वारा 13/11/23 को गुटटीपारा थाना राजेन्द्रग्राम जिला अनुपपुर से गिरफ्तार कर तामील किया उक्त वारंटी काफी दिनों से फरार चल रहा था