डिंडोरी : गुरुवार को कलेक्टर विकास मिश्रा ने आनंदम परिसर में नगर की दो स्वसहायता समूह की महिलाओ से वीरांगना रानी अवंती बाई के नाम पर कपड़े की दुकान खोलने के लिए बैठक की।बैठक में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला प्रबंधक मीना परते,सुरेखा इसकापे,डिंडोरी महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी नीतू तिलगाम,शहरी आजीविका मिशन से श्वेता तिवारी ,अग्रणी बैंक से रवि शंकर ,चेतराम अहिरवार सहित स्व सहायता समूह की महिलाए मौजूद रही। कलेक्टर विकास मिश्रा ने आज एकादशी पर्व एवं हिन्दु रीति-रिवाज के अनुसार एकादशी का दिन शुभ दिन माना जाता है जिस दिन कोई भी नया कार्य शुरू किया जाता है इसी के अंतर्गत आज दीदी कैफे में उपलब्ध भवन क्रमांक 08 और 09 में जिले के महिला स्व समूह के द्वारा बैगा जनजाति एवं आदिवासी रीति रिवाज के गणवेश, गोंड़ी चित्रकला से निर्मित चित्रकारी सहित कपडे़ रानी अवंती बाई ब्रांड के रूप में बनाने की शुरूआत हेतु स्थान चयन किया गया। जिससे ग्रामीण एवं शहरी स्व सहायता समूहों की महिला दीदीयों को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। इसमें ऐसे ब्रांड के कपडे तैयार होंगे जो डिंडौरी के अलावा देश के किसी अन्य स्थानों में उपलब्ध नहीं होंगे। अवंती नामक ब्रांड के कपडे देश के विभिन्न शहरों में सप्लाई भी की जाएगी।
कच्चा मॉल उपलब्ध करवाएगा जिला प्रशासन : राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला प्रबंधक मीना परते ने बताया कि नगर की छाया स्व सहायता समूह से छाया नामदेव,नारी शक्ति स्व सहायता समूह से सलमा बेगम,नसरीन खान,सरगम राज और स्तुति अल्बाट ये प्रशिक्षित महिलाए है इन्हे कच्चा मॉल उपलब्ध करवाया जायेगा और ये फैशन डिजाइन कर कपड़े तैयार करेंगी उसमे ब्रांडिंग वीरांगना रानी अवंती बाई के नाम पर होगी । जल्द ही कपड़े की दुकान की शुरुआत की जाएगी।और मार्केट में उपलब्ध कराया जाएगा। ताकि स्व सहायता समूह की महिलाओ को आर्थिक मुनाफा हो सके।