डिंडोरी : प्रधानमंत्री आवास योजना स्थित औरई रोड डिंडौरी में निर्माणाधीन भवनों को कलेक्टर विकास मिश्रा के द्वारा निरीक्षण किया गया। मेसर्स आभा कन्सट्रक्शन, सागर के द्वारा 348 भवन बनाए जा रहे हैं। जिसमें 38 भूमिहीन परिवारों को भवन आवंटित किए जा चुक हैं एवं 40 भवन एक माह के अन्दर आवंटित कर दिए जाएंगे। भ्रमण के दौरान कलेक्टर विकास मिश्रा को निवासरत परिवार ओमकार बघेल, तोषिक खान आदि परिवारों से चर्चा की गई, जिसमें पानी रिसाव को देखते हुए परिवार एवं ठेकेदार के आमने सामने चर्चा में ठेकेदार ने 15 दिवस के अन्दर कार्य पूर्ण करने का वचन दिया। एवं विद्युत सप्लाई न होने के कारण कलेक्टर विकास मिश्रा ने विद्युत विभाग के कार्यपालन यंत्री को दूरभाष से तत्काल अस्थाई कनेक्शन लगाने के निर्देश दिए। ताकि किसी परिवार को किसी भी प्रकार की समस्याओं को सामना करना न पडे़। भूमि संबंधी औरई क्षेत्र के संबंधित पटवारी एवं अनुविभागीय अधिकारी डिंडौरी को तत्काल समस्या निराकरण करने को कहा। अंत में मेसर्स आभा कन्सट्रक्षन के ठेकेदार को सख्ती के साथ तत्काल कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि संबंधित भूमिहीनों को समय पर आवास उपलब्ध करायी जा सके।