डिंडोरी : कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने बताया कि नर्मदा उत्सव श्रृंखला कार्यक्रम का 26 नवंबर 2023 से 2 दिसंबर तक आयोजन किया जा रहा है।इसी कड़ी में 26 नवंबर की शाम 6.00 बजे से रात्रि 09.00 बजे तक उत्कृष्ट खेल मैदान में नर्मदा उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया उन्होंने बताया कि’’नर्मदा उत्सव’’ श्रृंखला कार्यक्रम अंतर्गत उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, प्रयागराज,संस्कृत मंत्रालय, भारत सरकार व संस्कृति विभाग मध्यप्रदेष एवं जिला प्रशासन के सहयोग से ’’ नर्मदा उत्सव’’ का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय डिंडौरी में आयोजित की गई है। कार्यक्रम में विभिन्न राज्य के कलाकारों द्वारा लोक गीत एवं लोक नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी। इस कार्यक्रम में राजस्थान का घूमर, पनिहारी, भवाई उत्तरप्रदेश की ब्रज होली, लठमार होली, छत्तीसगढ़ के पंडवानी गायन की प्रस्तुति दी जाएगी।