मंडला : आगामी 1 दिसंबर से प्रारंभ होने वाले उपार्जन के संबंध में उपार्जन समितियों के प्रबंधकों की बैठक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मंडला के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि उपार्जन केन्द्रों में खरीदी से संबंधित सभी तैयारियां समय से पहले पूर्ण करें। किसानों के लिए पेयजल, छाया सहित अन्य व्यवस्थाएं रखें। उपार्जन के संबंध में शासन द्वारा जारी निर्देश खरीदी केन्द्रों में चस्पा करें। समिति प्रबंधक उपार्जन नीति का अध्ययन करें तथा दिए गए निर्देशों का सख्ती से पालन करें। खरीदी में मानक स्तर पर विशेष ध्यान दें। अमानक धान की खरीदी पर संबंधितों की जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी। कलेक्टर ने उपार्जन के दौरान विधानसभा निर्वाचन की आदर्श आचरण संहिता का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सभी खरीदी केन्द्रों में तौल कांटा, कम्प्यूटर, ऑपरेटर, इंटरनेट सहित अन्य व्यवस्थाओं की नियमानुसार उपलब्धता करें। सेम्पल के नाम पर निर्धारित मात्रा से अधिक धान न लें। खरीदी के साथ ही ऑनलाईन एंट्री करें। उपार्जन के संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल संबंधित एसडीएम के संज्ञान में लाएं। कलेक्टर ने बारदाना की उपलब्धता, स्टेंन्सिल, परिवहन आदि के संबंध में भी विस्तार से चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिला सहकारी बैंक के प्रबंधक कोरी तथा जिला आपूर्ति अधिकारी मनोज पुरवलिया सहित संबंधित उपस्थित रहे।