शहपुरा का शहीद स्मारक नगर परिषद की उपेक्षा का शिकार !
डिंडोरी : “शहीदों की चिंताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,वतन पर मरने वालों का बाकी यही निशा होगा” ये चंद लाइन यह बताती है कि हमारे देश भारत को आजाद करने में जिन अमर शहीदों ने अपनी कुर्बानी दी थी उन्हें हर पल देश याद भी करेगा और उनके प्रतीक स्मारकों को सहेज कर भी रखेगा। लेकिन डिंडोरी जिले का शहपुरा जहाँ नगर मुख्यालय के शहीद स्मारक जहाँ भगत सिंह,राजगुरु और सुखदेव की प्रतिमा बनी हुई है वहाँ के हालात की जो फ़ोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है वह बेहद ही दुखद और निंदनीय है। शहीद स्मारक में साफ सफाई के अभाव में चारो तरफ कचरा व्याप्त है वही दुर्भाग्यपूर्ण तो यह भी कहा जा सकता है कि जागरूक और शिक्षित शहपुरा में ऐसे कौन लोग है जो शहीद स्मारक को ही अपना निशाना बना कर उसे कचरा घर बनाने में आतुर है। ऐसे लोगो के दिलो में देश भक्ति का जरा भी जस्बा नही दिखता है। ऐसे लोगो के लिए भगवान से यही कामना किया जा सकता है कि ईश्वर इन्हें सद्बुद्धि दे।
वही आमजनों ने फ़ोटो वायरल कर नगर परिषद शहपुरा की चौपट सफाई व्यवस्था पर आँख खोलने का काम किया है और मांग की है कि शहीद स्मारक को साफ और सुंदर रखा जाए ताकि देश भक्तो की आस्था को ठेस न पहुँचे।