डिंडोरी : जिला चिकित्सालय परिसर में शहरी आजीविका मिशन द्वारा श्री राधे स्व सहायता समूह द्वारा केंटीन का शुभारंभ किया गया उस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी विमलेश सिंह ने धात्री महिला के कर कमलों से रिबिन काट कर शुभारंभ कर दीपप्रज्वलन कराया इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश मरावी शहरी आजीविका मिशन की श्वेता तिवारी सहित आजीविका मिशन के कार्यकर्ता और समूह की महिलाओं उपस्थित रही।
सीईओ विमलेश सिंह ने बताया कि एक और जहां समूह की महिलाओं को अपना रोजगार स्थापित करने के मदद मिलेगी वही जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को चाय नाश्ते के साथ ही स्वच्छ वातावरण में शुद्धता के साथ सामग्री दी जायेगी वही लोगो को शुद्ध दूध और गर्म पानी जैसी आवश्यक सुविधा का लाभ भी मिलेगा विमलेश सिंह द्वारा छोटी बेबी को गाय का शुद्ध दूध अपने हाथों से पिला कर केंटीन की सामग्री की बिक्री का शुभारंभ किया एवं समूह की महिलाओ को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नही करने के निर्देश दे अन्य समूह की बनी सामग्री जैसे मिट्टी के बर्तन कुल्हड़ आदि का उपयोग करने के निर्देश दिये, वही समूह की महिलाओं द्वारा केंटीन के लिए जगह देने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी का आभार जताते हुए बताया कि केंटीन के संचालन से समूह की महिलाओ को रोजगार के अवसर मिलेंगे साथ ही हमें आर्थिक लाभ भी मिलेगा जिससे हमें अपने परिवार चलाने में सहयोग मिलेगा। राधे स्व सहायता समूह आरती यादव, निजा खान, मनतशा सिद्दीकी, वैशाली वैश्य, प्राची जैन, संजना रोहरा, महक रोहरा, संगीता गुप्ता, उर्मिला कश्यप एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।