कलेक्टर विकास मिश्रा ने वनग्राम सिलपिडी, तांतर और चाड़ा में वितरित किये गर्म कपडे़
अधिकारियों को भी जरूरतमंदों को कपडे़ व अन्य दैनिक जरूरतों की सामग्री प्रदान करने के लिए किया प्रेरित
डिंडोरी : कलेक्टर विकास मिश्रा ने जिले में शीत लहर के चलते वनग्राम सिलपिड़ी, तांतर और चाड़ा में ग्रामीणों से मुलाकात कर जरूरतमंद बच्चों, बुजुर्गां को स्वेटर और कपड़े वितरित किए। डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने बैगा बच्चों के बीच जमीन में बैठकर सहज मन से उनकी दैनिक जरूरतों और समस्याओं के बारे में जाना। इस दौरान बैगा बच्चे कुछ ने जवाब दिया वही कुछ बच्चे असहज महूसस करते हुए चुप्पी साधे रहे। कलेक्टर ने लोगों को प्राथमिकता से शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
बैगा बच्चों संग कलेक्टर ने खेला KVC : डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने सेवाजोहार टीम से बात करते हुए आज के कार्यक्रम के कुछ अंश को साझा किया है। कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य केम्प बैगा इलाकों में लगाया गया था,इस दौरान उन्हें गर्म कपड़े इनाम के तौर पर वितरित किये। गर्म कपड़े आदिवासी ट्रायवल विभाग की तरफ से था । मेरे द्वारा बैगा बच्चों से कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज कर सवाल किया जा रहा था,जिन बच्चों का जवाब सही दिया जा रहा था उन्हें गर्म कपड़े पुरुष्कार के तौर पर दिए जा रहे थे,इससे बैगा बच्चो के अंदर छुपी प्रतिभा भी सामने आ रही थी और कांफिडेंस लेवल भी बढ़ता दिखा। नही तो अमूमन बैगा बच्चे ज्यादा किसी से बात चीत नही करते है।
कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को भी जरूरतमदों को कपड़े व अन्य दैनिक जरूरतों की सामग्री प्रदाय करने के लिए प्रेरित किया है। डिंडोरी कलेक्टर बैगाओं को ज्यादा से ज्यादा सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलवाना चाहते है जिसके चलते वे बैगा इलाको का दौरा कर रहे हैं।