दीपक ताम्रकार की खास रिपोर्ट
डिंडोरी – जिले की दोनों विधानसभा शहपुरा और डिंडोरी दोनों सीटों में देर शाम तक मतगड़ना खत्म हुई और 24 राउंड सहित वेलेट पेपर की कॉउंटिंग के बाद डिंडोरी में चौथी बार कांग्रेस के ओमकार सिंह मरकाम जीते तो वही शहपुरा में बदलाव के साथ भाजपा का परचम लहराया। इस दौरान जिला कलेक्ट्रेट की भीतर सुरक्षा के मद्देनजर खासी पुलिस बल की तैनाती रही तो वही निर्वाचन कार्य मे जुटे अधिकारी व कर्मचारियों ने मेहनत भी दिखाई और पूरे कार्य को संपन्न कराने में अहम भूमिका अदा की।
डिंडोरी सीट में कांग्रेस को मिला चौथी बार बल : डिंडोरी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ओमकार सिंह मरकाम को 24 राउंड तक 92141 मत प्राप्त हुए तो वही भाजपा के पंकज सिंह तेकाम को 80632 मत मिले , डिंडोरी में निर्दलीय प्रत्याशी रुदेश परस्ते की मौजूदगी में त्रिकोणी मुक़ाबला का अंदेशा जता रहे गणितज्ञों की गणित फेल हुई और रुदेश परस्ते अपने तैयार किये चुनावी माहौल को वोट बैंक में बदलने में खरे नही उतरे और उन्हें 17944 मत ही प्राप्त हुए। जिसके चलते कांग्रेस के ओमकार सिंह मरकाम को चौथी बार जीत हासिल हुई और भाजपा कांग्रेस के अभेद किले को भेदने में हार गई।
शहपुरा सीट में खिला कमल : डिंडोरी जिले की शहपुरा सीट हर पांच साल में बदलाव करती है लेकिन इस बार देखने को मिल रहा था कि बाहरी बनाम भीतरी की अफवाह को जोर शोर से फैलाया गया था जिससे लग रहा था कि इस बार कांग्रेस प्रत्याशी भूपेंद्र मरावी कोई कमाल दिखा पाएंगे लेकिन गौड़वाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अमान सिंह पोर्ते के मैदान में उतरने पर मुक़ाबला त्रिकोणी हो गया। लेकिन परिणाम इसके जस्ट उलट निकला। यहाँ भाजपा प्रत्याशी व राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे को 24 राउंड तक 84274 मत मिले तो वही कांग्रेस के भूपेंद्र मरावी को 77250 मत इसी तरह कांग्रेस का नुकसान करते हुए गौड़वाना गणतंत्र पार्टी के अमान सिंह पोर्ते को 40443 वोट मिले। रोचक मुक़ाबले में भाजपा के ओमप्रकाश धुर्वे ने शहपुरा सीट में जोरदार वापसी कर अपनी जीत को कार्यकर्ताओं की जीत बताया और पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम शिवराज सिंहः की जनकल्याणकारी योजना का जमीनी क्रियान्वयन का असर,ओमप्रकाश धुर्वे ने कहा कि लाडली बहनों के आशिर्वाद ने शहपुरा सीट को कमलमय किया।
जश्न में डूबा डिंडोरी नगर : भाजपा और कांग्रेस की जीत की खुशी में पूरा डिंडोरी नगर देर रात तक जश्न में डूबा रहा। शहपुरा से भाजपा की जीत पर ओमप्रकाश धुर्वे समर्थक खनूजा परिवार ने ओमप्रकाश धुर्वे को लड्डुओं से तोला और भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी करते हुए नगर में जोरदार जीत की रैली निकाली। इसी तरह से डिंडोरी से चौथी बार जीत का स्वाद चखने पर कांग्रेस के ओमकार सिंह मरकाम के समर्थकों व कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर ओमकार व कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए जोरद्वार नगर में स्वागत रैली निकाली साथ ही जगह जगह जमकर आतिशबाजी की।
मीडिया ने बखूबी किया अपना काम : डिंडोरी कलेक्ट्रेट में बने मीडिया हाउस में सुबह 7 बजे से ही इकट्ठा हुए जिले के मीडिया कर्मियों ने पूरी मतगड़ना के दौरान अपना काम बखूबी किया। पल पल की अपडेट अपने संस्थान को देने के साथ साथ अपने सोशल मीडिया के ग्रुप में देते रहे जिससे ग्रुप में जुड़े लोगो को आसानी से हर पल की अपडेट मिलती रही। लोगों ने मीडिया के काम की सराहना भी की