डिंडोरी : किसान परिवार में जन्में केशव पटेल का चयन दिल्ली विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के पद पर हुआ है। अंजनिया ग्राम के डॉ. केशव अब दिल्ली विश्वविद्यालय में देश भर से आए विद्यार्थियों को पत्रकारिता का पाठ पढ़ाएंगे। उल्लेखनीय है कि साहित्यिक प्रतिभा के धनी डॉ. केशव ने माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर के पश्चात महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट से पत्रकारिता में पीएचडी की उपाधि अर्जित की है। चयन के पूर्व वे दिल्ली में ही जामिया मिलिया इस्लामिया में सहायक प्राध्यापक के पद पर सेवाएँ दे रहे थे। डॉ. केशव की अनेक किताबें देश और विदेश के प्रतिष्ठित प्रकाशनों से प्रकाशित चुकी हैं। उनका एक उपन्यास राग मक्कारी साहित्य जगत में चर्चित रहा है। स्वर्गीय श्री बट्टू लाल जी पटेल के पुत्र डॉक्टर केशव की इस उपलब्धि पर परिवारजनों, इष्ट मित्रों और ग्रामवासियों ने बधाई देते हुए शुभकामनायें दी हैं।