मंडला : जिले के ग्राम डिठौरी में रहने वाली आदिवासी परिवार की नेहा कुड़ापे के सपनों को पूरा करने में मध्यप्रदेश सरकार की आकांक्षा योजना मददगार साबित हुई है। नेहा ने प्री वेटनरी एण्ड फिशरीज टेस्ट की परीक्षा में 1017 वी रैंक प्राप्त कर जबलपुर के वेटनरी कॉलेज में प्रवेश पाने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार उत्कृष्ट विद्यालय मंडला की छात्रा नेहा कुड़ापे पिता भारतलाल कुड़ापे का मध्यप्रदेश सरकार की आकांक्षा योजना के तहत नीट परीक्षा की तैयारी के लिए चयन हुआ था जिसके आधार पर उसे जबलपुर में कोचिंग दिलवाई गई। नेहा ने प्री वेटनरी एण्ड फिशरीज टेस्ट की परीक्षा में 1017 वा रैंक प्राप्त किया।
जिला प्रशासन की अहम भूमिका – चयन के उपरांत नेहा को वेटनरी कॉलेज जबलपुर में प्रवेश संबंधी औपचारिकताएं पूरी करने में असमर्थ थी। ऐसी स्थिति में उसने कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना से मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया। कलेक्टर ने तत्काल संबंधित अधिकारियों से चर्चा की तथा संवेदनशीलता से मदद करते हुए नेहा के प्रवेश का मार्ग प्रशस्त किया। जिला प्रशासन ने अभिभावक की भूमिका निभाई तथा नेहा के प्रवेश से जुड़ी सभी बाधाओं को दूर किया। प्रवेश के उपरांत नेहा कुड़ापे और उनके परिजनों ने आकांक्षा जैसी महत्वपूर्ण योजना के संचालन के लिए शासन को तथा जिला प्रशासन द्वारा किए गए आत्मीय सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।