Friday, October 17, 2025

अगर आप चर्मरोग से है परेशान तो इस गर्मकुंड में नहा कर पा सकते है रोग से मुक्ति,कड़कड़ाती ठंड में रहती हैं यहाँ नहाने वालों की भीड़

सेवाजोहार डेस्क : अगर आप चर्मरोग जैसे गंभीर बीमारी से पीड़ित है तो आपको एक बार जरूर इस कुंड में जाकर इस्नान करना चाहिए जहाँ 12महीने पानी गंधक युक्त गर्म रहता है। यह कुंड चारों तरफ से पानियों से घिरा हुआ है,पानी केवल इसी कुंड में गर्म रहता है जो अपने आप मे एक चमत्कार हैं। औषधि युक्त इस गर्म कुंड का इतिहास काफी पुराना हैं जिसे कम जानकर ही जानते है।

मध्यप्रदेश के मंडला जिला मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर मंडला-जबलपुर मार्ग पर नर्मदा नदी के किनारे प्रकृति का एक अनुपम तोहफा देखने को मिलता है। ग्राम बबेहा से 2 किमी भीतर जंगल के मार्ग पर तीनों ओर नर्मदा एवं बरगी डैम के बैक वाटर से घिरा एक कुंड है। इसकी विशेषता है कि ठंड के मौसम में भी इस कुंड का पानी गर्म ही रहता है। इसी कारण इसे गर्म पानी के कुंड के नाम से भी जाना जाता है। बहुत पुराना यह कुंड बरगी के बैक वाटर के कारण विलुप्त हो गया था। दो वर्ष पहले इसका नए प्रकार से जीर्णोद्धार कराया गया। इससे पहले भी इसका कायाकल्प किया गया था।

लगभग 250 फीट गहरे इस कुंड को पक्का बनाया गया है। यह स्थान एक अच्छे पिकनिक स्पॉट के रूप में लोकप्रिय हो चुका है। कहा जाता है कि इस कुंड के पानी में सल्फर मिला हुआ है। इसके कारण इस कुंड में नहाने से चर्म रोग के रोगियों को फायदा होता है। इस कुंड की खासियत यह है कि इसका पानी गर्म रहता है। इसके पानी में सल्फर होने के कारण यहां नहाने से चर्म रोगों से मुक्ति प्राप्त होती है। यह बहुत पुराना कुंड है। पहले यह जगह अधिकतर पानी में डूबी रहती थी।लगभग 10 साल पहले इसी ऊंचाई बढाकर इसका कायाकल्प किया गया है।

यह कुंड बहुत पुराने जमाने से, मगर अब यह अधिक लोकप्रिय हो गया है। अब इस जगह पर अधिक लोग आने लगे हैं। महजबीन ने कहा कि बच्चों के लिए यहां सुरक्षा बढ़ाई जाए और पार्क विकसित किए जाएं, जिससे बच्चे इसका और अधिक आनंद ले सकें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे