Friday, October 17, 2025

कलेक्टर ने कौन बनेगा करोड़पति, साड़ी वॉकथॉन और विकसित भारत संकल्प यात्रा सहित अन्य ज्वलंत मुद्दों पर प्रेसवार्ता की

डिंडोरी :- कलेक्टर  विकास मिश्रा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले में आयोजित होने वाले विकसित भारत संकल्प यात्रा, कौन बनेगा करोड़पति और साड़ी वॉकथॉन सहित अन्य ज्वलंत मुद्दों पर प्रेसवार्ता की। उन्होंने प्रेसवार्ता में बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा और सुशासन सप्ताह के अंतर्गत 23 दिसंबर 2023 को शाम 05:00 बजे से शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मैदान करंजिया में ’कौन बनेगा करोड़पति’ कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। जिसमें 12 शासकीय विद्यालयों के कक्षा 11वीं में अध्ययनरत होनहार विद्यार्थी भाग लेंगे। कौन बनेगा करोड़पति में विजेता एवं उप विजेताओं को पुरूष्कृत किया जाएगा।                                 कलेक्टर  ने बताया कि ’’साड़ी हमारा परिधान, साडी हमारी पहचान, हमें गर्व हैं, अपने परिधान पर की थीम पर 24 दिसंबर 2023 को प्रातः 10:00 बजे से कलेक्ट्रट परिसर से ’साड़ी वॉकथॉन’का आयोजन किया जाएगा। जिसमें ’’हां मैं स्त्री हुं, मैं न आदिवासी न पिछड़ी, न हरीजन, हां मैं केवल स्त्री हूं’की तर्ज पर अविवाहित/विवाहित महिलाएं साड़ी परिधान पहनकर साड़ी वॉकथॉन पर निकलेंगी। साड़ी वॉकथॉन का जगह-जगह पर स्वागत किया जाएगा, महिलाओं के द्वारा महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जागरूकता संबंधी स्पीच दी जाएगी। यह साड़ी वॉकथॉन आनंदम दीदी कैफे डिंडौरी तक जाएगी। इसमें कोई भी महिलाएं/छात्र-छात्राएं साड़ी परिधान में शामिल हो सकती हैं।
छ: महीने में अगर राजस्व का काम नहीं तो देंगे एक हजार इनाम, मंदिर मस्जिद से उतरे लाउड स्पीकर

कलेक्टर ने पत्रकार वार्ता में बताया कि छः महीने में जिसने राजस्व के काम के लिए आवेदन दिया है और उसका काम नही हुआ तो वो आए हम उसका काम भी करवा देंगे और एक हजार रुपए इनाम देंगे। धर्म गुरुओं की बैठक करके मंदिर मस्जिद से लाउड स्पीकर उतरवा दिए गए है। सभी समाज के धर्म गुरुओं के साथ बैठक कर शांति पूर्ण तरीके से लाउड स्पीकर उतरवाए जा चुके है।नगर से मीट मार्केट शिफ्ट करवाया गया है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा 06 दिन में 45 गांव पहुंची
कलेक्टर ने बताया कि 16 दिसंबर से प्रारंभ हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा 45 गांवों में पहुंची है। और स्व सहायता समूह की महिलाओ को 10 करोड़ का ऋण उपलब्ध कराया जा चुका है। राजस्व विभाग में किसी व्यक्ति ने अगर सीमांकन, बटवारा, नामांतरण का आवेदन दिया है और नही हुआ तो मेरे पास आवेदन दे मैं काम भी करवाऊंगा और एक हजार इनाम भी दूंगा।

बोर बेल खुले मिले तो पीएचई और ग्राम पंचायत के खिलाफ होगी कार्यवाही
कलेक्टर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कही भी बोर बेल खुले है उसकी सूचना मिलेगी तो सूचना देने वाले को पांच सौ रुपए इनाम दिया जायेंगे और पी एच ई विभाग, ग्राम पंचायत के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से 19 योजनाओं का लाभ वंचित हितग्राहियों को दिलाया जाना है इसके लिए जिला स्तर पर दो सदस्य जिला पंचायत सदस्य ज्योति धुर्वे और राजेंद्र पाठक को बनाया गया है। इसी तरह जनपद स्तर में दो प्राइवेट लोगो को सदस्य बनाया गया है। प्रेसवार्ता में इस दौरान जिला जनसम्पर्क अधिकारी सहित जिले के पत्रकारगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे