दीपक ताम्रकार /स्पेशल रिपोर्ट
सेवाजोहार(डिंडोरी):- आज से शारदीय नवरात्र पर्व की शुरुआत हो चुकी हैं और मातारानी की कृपा से डिंडोरी जिले के मेहदवानी ब्लाक के कठोतिया और नजदीकी गांव निवासी 7 श्रद्धालु जो कुछ दिनों से नेपाल में आई बाढ़ बारिश और भू स्खलन में पशुपतिनाथ दर्शन के दौरान फस गए थे ,वे आज ट्रेन से उत्तरप्रदेश के गोरखपुर रेल्वे स्टेशन सकुशल जिला प्रशासन की टीम प्रभारी तहसीलदार के साथ पहुंच गए है। प्रदेश की संवेदनशील Dr मोहन यादव की सरकार और जिला कलेक्टर हर्ष सिंह ने उन्हें नेपाल के काठमांडू से लाने के लिए अथक प्रयास किया जो सफल रहा। भारत सरकार ने नेपाल सरकार से संवाद स्थापित कर सुरक्षित नेपाल बार्डर पहुंचाया जहां से सभी आज सुबह जिला प्रशासन की टीम के साथ गोरखपुर पहुंच चुके है।
आज देर रात या कल सुबह तक सभी 7 श्रद्धालु डिंडोरी पहुंच जायेंगे जिनकी नवरात्रि घर पर ही मनेगी। आपको बता दे की नेपाल में इस समय भरी बारिश और बाढ़ का दौर जारी है अधिकांश इलाकों में मंजर भयावह है कई लोग असमय काल के गाल में समा चुके है। वही पशुपतिनाथ मार्ग भी काठमांडू के बीच बारिश के चलते बह गया है जिसमे कई देश के लोग बाढ़ग्रस्त इलाके में फसे हुए थे,इनमे भारत के मध्यमप्रदेश के डिंडोरी,जबलपुर,रीवा के लोग शामिल थे। नेपाल की आर्मी की मदद से ये सभी बाढ़ग्रस्त इलाके से काठमांडू पहुंचाए गए,जहा भारतीय दूतावास से इन्होंने भारत पहुंचाने गुहार लगाई लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।इसके बाद श्रद्धालुओं ने वीडियो के माध्यम से अपनी समस्या और हालत अपने परिजनों और डिंडोरी की मीडिया तक पहुंचाई।
डिंडोरी की मीडिया ने खबरों को प्रमुखता से अपने प्लेटफार्म के माध्यम से नेपाल देश में फसे श्रद्धालुओं की गंभीर समस्या को जिला प्रशासन और मप्र सरकार के संज्ञान में लाया जिसका परिणाम है की जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार हरकत में आई और टीम नेपाल बार्डर के लिए उसी दिन रवाना की गई। आज सभी श्रद्धालु भारत सरकार,नेपाल सरकार,मध्यप्रदेश सरकार और जिला प्रशासन का दिल से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपने देश सकुशल और सुरक्षित लौट चुके है जो देर रात तक जबलपुर और डिंडोरी पहुंच जायेंगे।