यह पोस्ट किस कांग्रेस नेता के लिए की गई ?
सेवाजोहार (डिंडोरी):- प्रदेश से लेकर जिले में कांग्रेस पार्टी में सब ठीक नही चल रहा है। जीतू पटवारी ने अपनी टीम तैयार की ही थी की वहा विंध्य क्षेत्र के कांग्रेस के बड़े नेता अजय सिंह राहुल के तीखे बयान सुर्खियां में आ गए। क्या जीतू पटवारी ने कांग्रेस के कई बड़े नेताओं को हासिये में रख दिया है ? वही बात अगर डिंडोरी जिले की करें तो जिले के एक कांग्रेसी नेता जो डिंडोरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम के बेहद करीबी माने जाते है उन्होंने दिवाली के दिनों में एक के बाद एक पोस्ट कर कई सवाल पार्टी के भीतर खाने में खड़े कर दिए है जिससे पार्टी के भीतर भूचाल आ गया है।
कांग्रेस नेता अजय साहू ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म फेसबुक में पोस्ट की है की “डिंडोरी विधानसभा एक परिवार तक सीमित” सवाल बड़ा है की आखिर कांग्रेस नेताओ को ऐसी पोस्ट क्यों करना पड़ रहा है,कौन सा परिवार है जिसके चलते पूरी कांग्रेस पार्टी डिंडोरी जिले में चल रही है जिससे पार्टी के भीतर खाने में विरोध के स्वर उठ रहे है।
कांग्रेस नेता अजय साहू ने अगली पोस्ट की है की “डिंडोरी जिले में कांग्रेस संगठन में होगा बदलाव,व्यक्ति नही संगठन करेगा बदला जीतू पटवारी प्रदेश अध्यक्ष” इस पोस्ट के भी कई मायने कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता निकाल रहे है,वही जिले की जनता जो फेसबुक में अपना अधिकतर समय देती है वह अचंभित है की डिंडोरी जिले में संगठन में बदलाव पार्टी कर रही है या एक व्यक्ति ?
जानकारों की माने तो डिंडोरी जिले में कांग्रेस पार्टी जिला मुख्यालय में केवल विधायक बंगले से चल रही है और जो मोहब्बत की दुकान (जिला कार्यालय) नए जिलाध्यक्ष ने खोली थी वह आज तक नही खुली।
अब देखना होगा की आने वाले दिनों में जिला कांग्रेस संगठन में किस तरह के बदलाव होंगे ,कौन सा पक्ष हावी और कौन सा पक्ष कमजोर पड़ेगा।