Tuesday, March 18, 2025

मंडला जिला भाजपा अध्यक्ष की कमान प्रफुल्ल मिश्रा के हाथों पर,जानिए उनका राजनैतिक जीवन

दीपक ताम्रकार की स्पेशल रिपोर्ट

सेवाजोहार (मंडला):- मध्यप्रदेश के समस्त जिलों के नए अध्यक्षों की सूची जारी की गई है, जिसमें मंडला जिले से प्रफुल्ल मिश्रा का नाम पर संगठन ने मुहर लगाई है। नाम की घोषणा होते ही मंडला जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों ने खुशी की लहर है।

आईए जानते है प्रफुल्ल मिश्रा का राजनैतिक जीवन :-

नाम : प्रफुल्ल मिश्रा

पिता : श्री शिव कुमार मिश्रा (रिटा. ए.डी.आई.एस.)

माता : श्रीमती शशि मिश्रा (रिटा, व्याख्याता)

शिक्षा : स्नातकोत्तर

व्यवसाय : उन्नत कृषक

पता : ग्राम हिरदेनगर, तह. जिला मंडला

1- बाल्यकाल से स्वयं सेवक- बाल्यावस्था से ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की शाखा एवं संघ कार्यक्रमों से जुड़ाव, सभी अनुसांगिक संघठनों में भागीदारी, डॉ. हेडगेवार जन्म शताब्दी समारोह समिति मध्यभारत द्वारा अप्रैल 1989 में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में संस्था द्वारा प्रशंसा प्रमाण पत्र ।

2- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद : छात्र जीवन से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से सक्रिय भूमिका स्थानीय इकाई से जिला इकाई तक विभिन्न दायित्वों का निर्वहन, लगभग 10 वर्षों तक नरसिंहपुर जिले में परिषद कार्यकर्ता के रूप में सक्रिय भूमिका।

३- दैनिक स्वदेश अखबार – स्वदेश अखबार जबलपुर में तीन वर्षों तक सम्पादकीय पृष्ठ में कार्य। पत्रिका राष्ट्रधर्म एवं हिन्दू गर्जना में लेखन कार्य।

4- रामभक्त (सेवा) समिति – विश्व हिन्दु परिषद में वाबरी विध्वंश के पश्चात लगे प्रतिबंध से बनी श्री रामभक्त (सेवा) समिति द्वारा आयोजित साधुसंत यात्रा का अविभाजित मण्डला, डिण्डौरी जिले का प्रभारी।

5- स्वदेशी जागरण मंच – स्वदेशी जागरण मंच का मण्डला जिले के संयोजक के रुप सम्पूर्ण जिले में कार्य एवं जिले की “प्रमुख दुकानों में स्वदेशी कोना” संचालित किए गये।

6- भारतीय जनता पार्टी : भारतीय जनता पार्टी में 1993 में प्रवेश मण्डला ग्रामीण के भा.ज.पा. युवा मोर्चा के महामंत्री का दायित्व, युवा मोर्चा के जिला कार्यालय मंत्री, निरंतर 2 बार युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष, भा.ज.पा. में निरंतर 2 कार्यकाल जिला मंत्री, 1 बार जिला उपाध्यक्ष, गत कार्यकाल में जिला महामंत्री का दायित्व।

7- प्राथमिक/सक्रिय सदस्यता एवं आजीवन सहयोग निधि प्रभारी – भारतीय जनता पार्टी जिले में प्राथमिक सदस्य, सक्रिय सदस्यता, आजीवन सहयोग निधि मण्डला जिले के अनेकों बार प्रभारी के रूप में कार्य।

8- चुनाव संचालन में सक्रिय भूमिका : पार्टी के सन् 1995 के पश्चात सम्पन्न प्रत्येक विधान सभा, लोकसभा, निकाय चुनाव में सक्रिय एवं प्रमाणिक भूमिका का निर्वहन।

9- नर्मदा समग्र यात्रा – स्व. अनिल माधव दवे जी द्वारा निकाली गई “माँ नर्मदा चेतना यात्रा” राफ्ट बोट यात्रा का मण्डला जिले का प्रभारी ।

10- माँ नर्मदा सामाजिक कुंभ – माँ नर्मदा सामाजिक सेवा न्यास द्वारा 2011 में आयोजित माँ नर्मदा सामाजिक कुंभ में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन।

11- विद्याभारती में कार्य – विद्याभारती द्वारा मार्गदर्शित संस्था ग्राम भारती मण्डला में जिला अध्यक्ष का निर्वहन तदोपरांत सरस्वती शिशु मंदिर / उच्च. मा. विद्यालय मण्डला में तीन बार व्यवस्थापक के दायित्व का निर्वहन करते हुए वर्तमान में कोषाध्यक्ष के रूप में कार्यरत है।

12- जनप्रतिनिधि के रुप में : जनपद पंचायत मण्डला में निरंतर तीन बार 2000 से 2015 तक जनपद सदस्य निर्वाचित । जनपद पंचायत मण्डला में दो बार उपाध्यक्ष के दायित्व का निर्वहन।

• मण्डला नगर में प्रतिष्ठित सहकारी बैंक “माहिष्मति नागरिक बैंक” में संचालक के रूप में निर्वाचित।

13- भाजपा स्वयंसेवी प्रकोष्ठ प्रदेश सहसंयोजक – भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के एन.जी.ओ. प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक के रूप में संपूर्ण संभाग का प्रवास संभागीय एवं प्रदेश की बैठक एवं सदस्यता अभियान में प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी के रूप में कार्य।

14- निवास (मण्डला) नगर पंचायत प्रभारी के रुप में कार्य- भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश द्वारा मुझे नगरीय चुनाव में मण्डला जिले की निवास नगरपंचायत के चुनाव हेतु प्रभारी बनाया गया, जिसमें 15 में से 10 पार्षद भाजपा के विजयी अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष निर्वाचित ।

15- मण्डला लोकसभा चुनाव संयोजक- भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश द्वारा मुझे लोकसभा चुनाव में मण्डला लोकसभा चुनाव में संयोजक के रूप में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई। संपूर्ण लोकसभा में विधानसभा/मण्डलशः प्रवास, भाजपा प्रत्याशी श्री फग्गन सिंह कुलस्ते की 1 लाख से अधिक मतों से विजय।

16- सिवनी जिला का प्रभार : प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार सदस्यता अभियान की दृष्टि से मुझे सिवनी जिले के 10 मंडलों क्रमशः केदारपुर, घंसौर, कहानी, लखनादौन, आदेगाँव, धूमा, छपारा, केवलारी, उगली, धनौरा मंडलों का प्रभार दिया गया, उपरोक्त मंडलों में प्रवास ।

17- डिण्डौरी जिले के सक्रिय सदस्यता का प्रभार:- प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार मुझे डिंडौरी जिले का सक्रिय सदस्यता का प्रभार प्रदान किया गया, सक्रिय सदस्यता हेतु जिले में निरंतर प्रवास ।

18- मण्डला जिले के चुनाव सहप्रभारी का दायित्व:- प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार मुझे मण्डला जिले में संगठन पर्व के तहत चुनाव सहप्रभारी का दायित्व प्रदान किया गया । मण्डल/सक्रिय केन्द्र तक निरंतर प्रवास जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे