सेवाजोहार (डिंडोरी):– कलेक्टर नेहा मारव्या ने समनापुर जनपद के ग्राम छांटा की शासकीय उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण किया, उन्होंने वितरण कक्ष, भवन की स्थिति, स्टॉक, वितरण की स्थिति आदि की जानकारी ली।इस दौरान ग्रामीणों ने वितरण दुकान के सम्बन्ध में कमियाँ बताई, निरीक्षण के दौरान दुकान की व्यवस्था उचित नहीं पायी गयी, जिस पर कलेक्टर नेहा मारव्या ने सम्बंधित आपूर्ति अधिकारी को 15 दिन में सभी व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए,उन्होंने कहा कि तत्सम्बन्ध में एसडीएम डिंडोरी जाँच करना सुनिश्चित करें।
दरार आईं सीसी रोड का किया निरीक्षण
कलेक्टर नेहा मारव्या ने ग्राम छांटा में बनी नवनिर्मित सीसी रोड का निरीक्षण किया, इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि 2 महीने पहले बनी सीसी रोड की गुणवत्ता अच्छी नहीं है, रोड में दरार आ गयी। निरीक्षण में रोड की गुणवत्ता अच्छी नहीं पायी गयी, जिस पर कलेक्टर ने रोड निर्माण का कार्य करने वाले तत्कालीन सम्बंधित सबइंजीनियर पर विभागीय कार्यवाही करने के लिए कार्यपालन यंत्री आरईएस को निर्देशित किया।उक्त निरीक्षण के दौरान एडीएम सुनील शुक्ला,एसडीएम डिंडोरी भारती मेरावी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।