सेवाजोहार (डिंडौरी) : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमेश सिंह मरावी एवं सिविल सर्जन डॉ अजय राज के निर्देशन पर सोमवार को जिला चिकित्सालय में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जन समुदाय को स्वस्थ्य रहने के लिए शासन द्वारा चलाए जा रहे, निरोगी काया अभियान में अपना निरंतर हेल्थ चैकअप करवाने के सुझाव दिए। उक्त जांच शासन के द्वारा निःशुल्क है जिसमें बी पी, शुगर, ब्लड, एवं गैर संचारी व असंचारी बीमारियों से बचने के लिए रूटीन हेल्थ चैकअप प्रत्येक वर्ग के लोगों के लिए जरूरी है। इसी प्रकार टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत 500 डे अभियान चलाया जा रहा है जिसमें टी बी मुक्त मरीज एवं सस्पेक्टेड व्यक्ति भी अपना जांच कराकर निःशुल्क उपचार करा सकते हैं।
इसके साथ किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत कुल जनसंख्या का 22 प्रतिशत किशोर किशोरियों के लिए होने वाले शारीरिक, मानसिक, सामाजिक एवं भावनात्मक बदलावों को लेकर होने वाली समस्याएं के लिए लिए शासन द्वारा जिला चिकित्सालय एवं समस्त सामुदायिक केंद्रों में उमंग स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किया गया है, जिसमें उनके स्वास्थ्य से जुड़ी हर समस्याओं का समाधान परामर्श सेवाएं व क्लीनिकल सेवाएं निःशुल्क दिया जाता है एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत समस्त किशोर किशोरियों को मंगलार को आयरन फोलिक एसिड की दवाएं खिलाएं जाते है।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शासन द्वारा जन्म जात विकृति के बच्चों (दिल में छेद, बहरापन, गूंगापन, कटे फटे हॉट तालू, क्लब फूट मोतियाबिंद, न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट हर्निया डाउनसिंड्रम आदि) को मोबाईल हेल्थ टीम द्वारा चिन्हांकित कर उनका निःशुल्क उपचार भारत के चिन्हांकित शासकीय एवं प्राइवेट अस्पताल में सर्जरी कराया जाता है जिसका समस्त व्यय शासन द्वारा वहन किया जाता है ।
जिला प्रशासन द्वारा आह्वाहन किया है कि एनसी, पीएनसी की जांच शासकीय नजदीकी अस्पताल में ही कराए, संस्थागत प्रसव अस्पताल में कराए, आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाएं, अपना आयुष्मान कार्ड बनवाए जिसमें 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज़ है इसके अलावा शासन की अन्य योजनाओं का लाभ उठाया जा सकता है।
उक्त कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जय श्री मरावी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अंकिता पटेल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ राजकुमार डोंगरे, जिला छय अधिकारी डॉ मनोज उरैती, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अधिकारी श्री राजेश मरावी, जिला समन्वयक ओम प्रकाश उरैती, हॉस्पिटल प्रबंधक योगेंद्र उइके, राजकुमार साहू, नविता पटेल, पूनम सिंह सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।