सेवाजोहार (डिंडोरी):- आदिवासी जिला डिंडोरी में रेत के अवैध और ओवरलोड परिवहन की लगातार शिकायतें मिल रही थी,इसी कड़ी में शहपुरा एसडीएम ऐश्वर्या वर्मा के निर्देश पर तहसीलदार पुष्पेंद्र पंद्रे ने राजस्व टीम के साथ मेंहदवानी क्षेत्र में दबिश दी,इसी दौरान सात ट्रैक्टर जो रेत से भरे हुए थे वे परिवहन करते दिखाई दिए,तहसीलदार की टीम ने सभी ट्रैक्टर को रोका और दस्तावेज मांगे,लेकिन रेत परिवहन से जुड़े दस्तावेज नहीं मिलने पर तहसीलदार पुष्पेंद्र पंद्रे ने सभी ट्रैक्टर को मेंहदवानी थाना के सुपुर्द कराया।
जानकारी के मुताबिक मेहदवानी ब्लाक में रेत के अवैध परिवहन करने वाले माफियाओं के हौसले बुलंद थे,जो आए दिन सड़कों में फर्राटे भरते देखे जा सकते थे,इसी कड़ी में जानकारी मिलने पर शहपुरा तहसीलदार ने अचानक से इलाके में दबिश दी और 7 ट्रैक्टर को कठोतिया में पकड़ा।
टीम में ये रहे शामिल
इस बड़ी कार्यवाही में शहपुरा तहसीलदार पुष्पेंद्र पंद्रे सहित राजस्व टीम में अमित तिवारी,सोहन श्याम, ग़रीबा यादव,आनंद डहेरिया शामिल रहे,जिनकी मौजूदगी में यह कार्यवाही की गई।