सेवाजोहार (डिंडोरी):- हजारों ग्रामीणों की आस्था के केंद्र बिंदु किसलपुरी की प्राचीन देवी मढ़िया अब जल्द ही मंदिर का आकार लेने जा रही हैं,इसके लिए पूरे विधि विधान से केवलारी के महान संत हठ योगी बालकदास जी महराज के कर कमलों से मंदिर के लिए आधार शिला रखी गई हैं,प्राचीन देवी मढिया से जुड़े भक्त कृष्ण कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया हैं कि बहु प्रतीक्षित देवी मढिया का मंदिर बनने का काम सोमवार की सुबह से प्रारंभ कर दिया गया हैं,इसके लिए पूज्य संत बालकदास जी महराज के द्वारा मंदिर के निर्माण के लिए कार्य प्रारंभ किया गया हैं।
किसलपुरी की प्राचीन देवी मढ़िया सदियों पुरानी हैं जिसका नाम इतिहास में दर्ज हैं,प्रतिवर्ष नवरात्र में यहां भक्त दूर दूर से अपनी मनोकामना लेकर पहुंचते हैं और देवी मां का आशीर्वाद लेकर जाते हैं। भूमि पूजन में शामिल रहे महान त्यागी बालक दास जी महाराज, पवन साहू ,अनिल साहू, कृष्ण कुमार मिश्रा ,अमित दुबे, प्रवीण तिवारी, राकेश तिवारी ,विनोद तिवारी, शिवचरण वर्मन, प्रमोद मिश्रा, राम सुजान मिश्रा, विनय मिश्रा, राम मिश्रा ,अनुज मिश्रा ,दिगम्बर मिश्रा ,डी पी तिवारी ,रुद्र पाठक ,अनिल चौबे ,अभय मिश्रा ,अनय मिश्रा, कुश मिश्रा,शुलभ श्रीवास ।