सेवाजोहार (मंडला):- मध्यप्रदेश के आदिवासी जिला मंडला में शासकीय उचित मूल्य की दुकान से सरकार का मुफ्त राशन पान के लिए गरीब नहीं बल्कि कई अमीर परिवार दौड़ में हैं,जिनके नाम सूची सहित पोर्टल में शामिल है।अब इन्हीं नामों का खुलासा पिछले कुछ दिनों से मंडला के फ्री लांसर यूट्यूबर कमलेश मिश्रा अपने सोशल मीडिया प्लेट फार्म के माध्यम से कर रहे थे,जिन्हें पब्लिक का खूब समर्थन भी मिला लेकिन नामों की जानकारी जैसे ही नेताओं को मिलने लगी तो उनकी किरकिरी भी होने लगी। मंडला नगर पालिका के कई वार्ड पार्षद अब इस मामले में मुंह में ताला लगा लिए हैं।
वही कमलेश मिश्रा ने इसकी लिखित शिकायत ओर जांच कर नाम हटाने की कारवाई को लेकर कलेक्टर सोमेश मिश्रा की जनसुनवाई में की थी,लेकिन हुआ कुछ नहीं,जैसा कि सभी को पता था,क्योंकि मंडला जिला प्रशासन की तासीर को सभी जानते हैं।इस मामले में जिला प्रशासन की उदासीनता के चलते सोमवार की सुबह से ही कमलेश मिश्रा मंडला कलेक्ट्रेट के मुख्य मार्ग पर पीपल के पेड़ के नीचे भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं,जिन्हें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से समाने और सोशल मीडिया के माध्यम से खूब समर्थन मिल रहा हैं ।
लेकिन फिर भी उम्मीद की जा रही हैं कि जिले के संवेदनशील कलेक्टर सोमेश मिश्रा इस गंभीर मुद्दे पर बड़ा एक्शन ले सकते हैं,जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार हैं। बावजूद इसके अगर पत्रकार व फ्री लांसर यूट्यूबर कमलेश मिश्रा को भूख हड़ताल के दौरान कुछ होता है या। भीषण गर्मी में स्वास्थ्य गिरावट आती है तो इसकी जिम्मेदारी मंडला जिला प्रशासन की होगी !