सेवाजोहार (डिंडोरी):- 31 मई की देर शाम राज्य सभा सांसद और मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह डिंडौरी आएंगे। वे यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्राप्त दौरा कार्यक्रम के अनुसार सिंह शाम 04 बजे जबलपुर से डिंडोरी के लिए रवाना होंगे। वे सड़क मार्ग से शहपुरा, विक्रमपुर होते हुए शाम 07:30 बजे डिंडौरी पहुंचेंगे जहाँ वार्ड नं 09, नर्मदा गंज स्तिथि युवा एडवोकेट सम्यक जैन के निवास पर पहुंचेंगे ,मुलाकात करेंगे और रात्री विश्राम सर्किट हाउस डिंडौरी में करेंगे । वही प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाँक 01.06.2025 को बजाग तहसील स्तिथि पिपरिया गाँव के बैगा आदिवासीयो से रुबरु होंगे,उनकी समस्या जानेंगे।