सेवाजोहार (डिंडोरी):- शहर ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक प्रतिभा का डंका बजाया है क्षेत्र के मदर टेरेसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल डिंडोरी के मेधावी छात्र अंशप्रीत सिंह नीट परीक्षा 2025 परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश के प्रतिष्ठित चिकित्सा बुंदेलखंड कॉलेज सागर संस्थान में एमबीबीएस के लिए चयनित होकर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है इस छात्र की सफलता ने न केवल उनके परिवार एवं विद्यालय बल्कि पूरे डिंडोरी क्षेत्र को गौरवान्वित किया है । अंशप्रीत ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, विद्यालय की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, प्राचार्य, शिक्षक को के मार्गदर्शन और अपने कड़ी मेहनत को दिया है
विद्यालय परिवार में खुशी की लहर
मदर टेरेसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल डिंडोरी के प्राचार्य रे. फादर सीबी जार्ज ने छात्र की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा हमारे विद्यालय का यह गौरव है उसकी मेहनत और शिक्षक के समर्पण ने यह साबित कर दिया है की सही मार्गदर्शन और कठिन परिश्रम से कोई भी लक्ष्य संभव नहीं है एवं इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की।