सेवाजोहार (डिंडौरी):- मदर टेरेसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल डिंडौरी में शनिवार, 06 दिसंबर को विद्यार्थियों के लिए कक्षावार प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया।
बच्चों ने अपनी कल्पनाओं से केक, कैंडल्स, रिंग, गिफ्ट पैकिंग, गुड़िया आदि के सुंदर चित्र बनाए तथा आकर्षक रंगों से उन्हें सजाया। बच्चों की कला, कल्पना-शक्ति और उत्साह देखते ही बन रहा था।
विद्यालय के प्राचार्य रेवरेंट फादर सी.बी. जॉर्ज ने बताया कि विद्यालय में समय-समय पर ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है, जिससे विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ता है और उन्हें नए-नए अवसर मिलते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय सदैव विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है और उन्हें कुछ नया व उपयोगी सिखाने का निरंतर प्रयास किया जाता है।