मंडला – मतदाता सूची के द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में आयोजित बैठक में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने कहा कि संबंधित अधिकारी प्रभावी मॉनीटरिंग करते हुये मतदाता सूची के शुद्धिकरण पर विशेष ध्यान दें। 1 अक्टूबर 2023 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से जोड़ने की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में त्रुटि पाए जाने पर हर स्तर पर जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी।
कलेक्टर ने कहा कि 8, 9, 10 एवं 11 सितम्बर को प्रत्येक मतदान केन्द्रों में पुनरीक्षण का कार्य संपादित करें। मतदाता सूची का वाचन करें। बीएलओ एवं सुपरवाईजर अपने क्षेत्र के प्रत्येक घरों की जानकारी एकत्र कर आवश्यक कार्यवाही करें। एसडीएम तथा तहसीलदार भी प्रभावी मॉनिटरिंग करें। उन्हांेने कहा कि 1 अक्टूबर 2023 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का नाम जोड़ने, मृत हो चुके व्यक्तियों के नाम काटने की कार्यवाही करें। कलेक्टर ने कहा कि संबंधित बीएलओ, सुपरवाईजर सहित अन्य अधिकारी मतदाता सूची का गंभीरता से अध्ययन करें तथा किसी भी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर 11 सितम्बर के पूर्व आवश्यक फॉर्म भरवाते हुए सुधारात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि 15 से 22 सितम्बर के मध्य सभी बीएलओ, सुपरवाईजर सहित संबंधित अधिकारियों से 11 सितम्बर 2023 की स्थिति में मतदाता सूची के त्रुटिरहित होने का प्रमाण-पत्र प्राप्त करें।