Monday, October 20, 2025

शिवराज सरकार की जनहितैषी विकास योजनाओं के लिए भाजपा को दें अपना आशीर्वादः राकेश सिंह

मंडला – देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की सरकारों ने अनेक जनहितैषी और विकासोन्मुखी योजनाएं लागू की हैं। ये योजनाएं समाज के हर वर्ग को लाभ पहुंचा रही हैं और उनका जीवन बदलने का काम कर रही हैं। इन योजनाएं  का लाभ जनता को मिलता रहे,प्रदेश के हर वर्ग के लोगो का जीवनस्तर ऊंचा उठता रहें इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को आशीर्वाद दें। आपका आशीर्वाद मांगने के लिए ही हम जन आशीर्वाद यात्रा लेकर आए हैं। यह बात आज निवास में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही।
सांसद राकेश सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में देश लगातार तरक्की की राह पर बढ़ रहा है। गरीब कल्याण के लिए प्रधानमंत्री आवास, उज्जवला, आयुष्मान भारत, हर घर नल से जल जैसी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं का प्रभाव भी लोगों के जीवन पर दिखाई देने लगा है। वहीं, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भी समाज के हर वर्ग के लिए योजनाएं लागू की हैं। भाजपा सरकार द्वारा ग्राम सभा को मजबूत करने पेशा  एक्ट ओर हाल ही में लागू की गई लाडली बहना योजना बहनों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बना रही है। ये योजनाएं चालू रहें, इसके लिए देश और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार रहना जरूरी है।
सभा को संबोधित करते हुए सांसद राव उदयप्रताप सिंह ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई गरीब कल्याण की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा की सरकारें गरीब कल्याण का काम कर रही हैं। इसलिए आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन और आशीर्वाद दें। इस अवसर पर अभिलाष पांडे पूर्व विधायक रामप्यारे  कुलस्ते ने आने वाले चुनाव के लिए भाजपा को समर्थन देने की बात कही।

यात्रा के स्वागत के लिए उमड़ी लोगों की भीड़
मंडला लोक सभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा शुक्रवार को डिंडोरी जिले के शहपुरा  बिछिया होते हुए निवास विधानसभा  में प्रवेश हुई। रथ पर सवार होकर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद राकेश सिंह, सांसद राव उदयप्रताप सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष भीष्म द्विवेदी युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष  यात्रा सह प्रभारी अभिलाष पांडे जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम  पूर्व विधायक रामप्यारे कुलस्ते रतन ठाकुर रथ पर सवार होकर जनता का आशीर्वाद लेने निकले। आशीर्वाद रथ के आगे मोटरसायकल पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता चल रहे थे। यात्रा का जगह-जगह ग्रामीणों, महिलाओं और युवाओं ने उत्साहपूर्वक स्वागत कलश  सजाकर गाजे  बाजे,ढोल-ढमाकों से स्वागत किया।जनआशीर्वाद यात्रा के कार्यक्रम में  महामंत्री उमेश ठाकुर जिला  उपाध्यक्ष संजीत पांडे निवास विधानसभा प्रभारी कृष्ण कुमार चौकसे युवा मोर्चा अध्यक्ष आशीष झरिया मंडल अध्यक्ष आकाश पांडे मनोज मिश्रा  रामचंद यादव जाकिर हुसैन आदित्य मिश्रा संदीप कुलस्ते,नगर पंचायत अध्यक्ष हेमलता परस्ते जनपद  अध्यक्ष मंजू कुलस्ते  जिला पंचायत सदस्य जगत मरावी,दीपक पदम् कृष्ण कांत सिंगरौरे उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे