मंडला – विधानसभा चुनाव 2023 में मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत जिले में विविध गतिविधियां की जा रही हैं। इसी क्रम में शासकीय हाईस्कूल बिंझिया में शुक्रवार को छात्र-छात्राओं ने अपने बड़े भाई-बहनों तथा अभिभावकों को निष्पक्ष मतदान हेतु पत्र लिखकर अपील की। इस दौरान उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों के उत्साह को देखते हुए स्वतः नैतिक मतदान का संकल्प लिया। इस अवसर पर शासकीय हाईस्कूल बिंझिया के प्राचार्य मुकेश पांडे सहित समस्त स्टॉफ उपस्थित था।