मंडला – ओव्हरलोड एवं अवैध संचालित वाहनों के विरूद्ध चैकिंग की कार्यवाही के तहत 8 सितंबर 2023 को मण्डला-नैनपुर मार्ग पर 21 वाहनों की जांच की गई, जिसमें वाहनों के परमिट, फिटनेस, बीमा, लायसेंस, मोटरयान कर एवं ओव्हर लोडिंग आदि की जांच की गई। चैकिंग के दौरान वाहन क्रमांक एमपी 51 जेडए 7884 ओव्हरलोड संचालन करते पाया गया, जिस पर मोटरयान अधिनियम के तहत 18 हजार रूपए की चालानी कार्यवाही की गई। चैकिंग में जिला परिवहन अधिकारी रमा दुबे, संभागीय परिवहन उड़नदस्ता प्रभारी जे.पी. उइके एवं जिला परिवहन कार्यालय का स्टॉफ उपस्थित रहा।