डिंडौरी – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विकास मिश्रा के निर्देशानुसार 18 वर्ष पूर्ण करने वाले नवीन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के उद्येश्य से जिले के सभी महाविद्यालयों में शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में आज शासकीय चंद्रविजय महाविद्यालय डिंडौरी में शिविर आयोजित कर वोटर हेल्पलाईन एप के माध्यम से 18 वर्ष पूर्ण करने वाले 30 विद्यार्थियों के नाम मतदाता सूची में जोड़े गए। इस दौरान विद्यार्थियों को वोटर हेल्पलाइन एप के बारे में जानकारी भी दी गई। उन्हें बताया गया कि निर्वाचन आयोग द्वारा देश की जनता को चुनाव में सक्रियता तथा चुनाव संबंधी जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वोटर हेल्पलाईन एप बनाया गया है।
निर्वाचन आयोग द्वारा निर्मित की गई इस एप्लीकेशन से चुनाव संबंधी जानकारी व सूचनाएं मोबाइल के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है। इसमें मतदाता अपनी वोटर आईडी कार्ड की जानकारी तथा उसमें किसी भी प्रकार का संशोधन मोबाइल द्वारा घर बैठे ही कर सकते हैं। उक्त शिविर में प्राचार्य शासकीय चंद्रविजय महाविद्यालय डिंडौरी, तहसीलदार डिंडौरी, नायब तहसीलदार डिंडौरी सहित अन्य अधिकारी, प्राध्यापकगण और विद्यार्थी मौजूद थे।