जबलपुर – भेड़ाघाट के प्राकृतिक सौंदर्य की व्याख्या इन दिनों इंटरनेट मीडिया में खूब प्रसारित हो रही है। प्रदेश के पर्यटन स्थलों में महिला पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से आरंभ की गई महिलाओं के लिए सुरक्षित पर्यटन योजना के अंतर्गत पर्यटन सखी रेडियो कार्यक्रम का प्रसारण दो सितंबर को किया गया। जिसमें भेड़ाघाट, धुआंधार आदि स्थलों के सौंदर्य का वर्णन पूरी दुनिया में सुना जा रहा है। पर्यटन सखी धारावाहिक में नगर की उन युवतियों ने अपने अनुभव साझा किए, जिन्हें मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड (एमपीटीबी) ने समाजिक संस्थाओं और जेएटीसीसी के सहयोग से प्रशिक्षित किया है। रेडिया सखी और टूरिस्ट गाइड आकांक्षा बर्मन, ई-रिक्शा चालक फरहा खान और राजकुमारी तथा मेंहदी आर्टिस्ट मोना यादव तथा सेल्स गर्ल सिखा विश्वकर्मा ने रेडियो कार्यक्रम के माध्यम से अपने अनुभव साझा किए। इस अभियान के दौरान प्रदेश के 20 संकुलों से किसी एक विषय पर पर्यटन सखी रेडियो धारावाहिक प्रसारित किए गए। पर्यटन सखी की आवाज बन रहीं स्थानीय युवतियों को पर्यटन उद्यमों से जोड़ने की पहल है। इसके अंतर्गत युवतियों को दिए गए प्रशिक्षण, नियोजन स्वरोजगार का भी उल्लेख किया गया। 30 अगस्त से शुरू हुए संकल्प सुरक्षित पर्यटन अभियान की गतिविधि के तहत रेडियो धारावाहिक पर्यटन सखी का प्रसारण आकाशवाणी ने किया। संकल्प सुरक्षित पर्यटन अभियान के अंतर्गत संचालित विभिन्न गतिविधियों का समापन आज गुरुवार को किया गया। दूरदर्शन ने इन गतिविधियों की शूटिंग की है। इस पर्यटन सखी डॉक्यूमेंट्री का प्रसारण 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस पर किया जाएगा।
महाआरती के दौरान श्रद्धालुओं ने लिया सुरक्षित पर्यटन का संकल्प
गौरी घाट में नर्मदा जी की महाआरती के बाद बुधवार को पर्यटकों और श्रद्धालुओं ने सुरक्षित पर्यटन का संकल्प लिया। महाआरती के दौरान बालिका तेजस्वनी दुबे ने सुरक्षित पर्यटन का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर एमपीटीबी के सलाहकार जेंडर डा. आलोक चौबे, जेएटीसीसी के परियोजना अधिकारी हेमंत सिंह, एएसपी सोनाली दुबे, महाआरती संयोजक ओमकार दुबे आदि उपस्थित रहे। बरगी डैम में एएसपी सोनाली दुबे ने संकल्प दिलाया। यहां बरगी चौकी प्रभारी सरिता पटेल एवं पुलिस स्टाफ सहित पर्यटन सखियां, मप्र टूरिज्म परिषद के रिसार्ट मेकलसुता के प्रबंधक और अन्य स्टाफ तथा पर्यटन सखियों ने सुरक्षित पर्यटन को लेकर शपथ ली।
महिला पर्यटकों में उत्पन्न हो सुरक्षा और सहजता का भाव
एमपीटीबी की पहल पर 30 अगस्त से 7 सितंबर तक प्रदेश के 50 पर्यटन स्थलों विभिन्न गतिविधियों के साथ ‘मुझे मेरा संकल्प याद है’ अभियान का समापन जबलपुर में किया गया। प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर आने वाली महिला पर्यटकों में सुरक्षा और सहजता का भाव उत्पन्न करने के उद्देश्य से एमपीटीबी द्वारा महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना का संचालन किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत ‘मुझे मेरा संकल्प याद है’ अभियान चलाया गया। प्रदेश के 20 संकुलों के अंतर्गत 50 पर्यटन स्थलों पर विभिन्न कार्यक्रम हुए । प्रमुख सचिव शुक्ला ने बताया कि अभियान में महिला पर्यटक एवं सुरक्षित पर्यटन विषय पर लघु फिल्म निर्माण और पर्यटन सखी शुभंकर निर्माण प्रतियोगिता के साथ पर्यटन सखी रेडियो धारावाहिक, रक्षा सूत्र बंधन आयोजन, पर्यटक रक्षा संकल्प व कजरिया/भुजरिया उत्सव व सावन के झूले जैसी गतिविधियां संचालित की गई।