उमरिया – मध्य प्रदेश वन विकास निगम उमरिया परियोजना मंडल मंडल उमरिया में संभागीय प्रबंधक बेनी प्रसाद एवं उप संभागीय प्रबंधक सुचित्रा मेश्राम के निर्देशन में हरवा रेंज के रेंजर अतुल बाजपेयी एवं उनके सहयोगी स्टाफ हेमंत विश्वकर्मा, दीपक पाठक के द्वारा बीती रात एक पिकअप वाहन रात्रि 10:30 बजे जप्त किया गया । जिसमें सागोन इमरती वन उपज अवैध रूप से कटकर रखी गई थी जिसे जप्त किया गया तथा मौके पर पकड़े गए वाहन चालक एवं एक अन्य व्यक्ति द्वारा बतलाया गया कि उक्त वन उपज जम्मू जिसकी की जिसकी आरा मशीन है उसके लिए काटकर ला रहे थे इमरती वन उपज की कीमत अनुमानित डेढ़ लाख रुपए से ऊपर है।