मंडला :- प्रवासी विधायक कार्यक्रम के तहत उत्तरप्रदेश के प्रयाग विधानसभा के विधायक सुरेन्द्र चौधरी का मण्डला विधानसभा क्षेत्र में आगमन हुआ उन्होंने मण्डला विधानसभा क्षेत्र की कोर कमेटी की बैठक को संबोधित किया तत्पश्चात नगर भाजपा मण्डल की बैठक को संबोधन करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीब कल्याण के संकल्प के साथ देश और प्रदेश में सुशासन के नये कीर्तिमान गढ़ने का काम कर रही है, हर वर्ग का विकास होने से हम आत्मनिर्भर की ओर बढ़ रहे हैं, महिला सशक्तिकरण का संकल्प भी पूरा हो रहा है, विधायक श्री चौधरी ने कहा कि विकास के लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी है, ताकि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में प्रगति की गति में तीव्रता रहेगी। केंद्र व राज्य की सरकार के कार्यो को लेकर हम जनता के पास जायें साथ ही विकास पर आधारित चर्चा निरंतर करें उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हम आपस के मतभेद दूर कर संगठन कार्य में अपनी भूमिका निभायें कार्यकर्ता अपनी ताकत को समझें और उसका सदुपयोग करें तो निश्चित ही विधानसभा ओर लोकसभा में जीत सुनिश्चित होगी। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री भीष्म द्विवेदी ने कोर कमेटी के सदस्यों का परिचय कराते हुए विधानसभा संचालन की तैयारियों से अवगत कराया।
इस अवसर पर विधायक देवसिंह सैयाम, पूर्व विधायक डॉ शिवराज शाह, भगवती श्रीधर, विनोद कछवाहा, अंजनी तिवारी, मीना हरदहा, उमेश शुक्ला, पारस असरानी, संदीप सिंह, सुषमा मिश्रा, अखिल सिहारे, ओमवती उइके, अनुराग चौरसिया, सूर्यकांत जंघेला, वीरेन्द्र चंद्रोल, दिनेश रजक, प्रमोद श्रीवास, मथुरा यादव, सुदीप ब्रजपुरिया, आनंद खरया, मंजू कछवाहा, उमेश शुक्ला, राजेश जैन, राजेश पाठक, आशीष झारिया, पूरन ठाकुर, प्रवीर तिवारी, उपस्थित थे।